शिंदे ने छोड़ी ज़िद, गृह मंत्रालय सौपा गया फडणवीस को
Maharashtra में महायुति गठबंधन अभी तक सीएम पद के लिए कोई चेहरा सामने नहीं रख पाई है। हालांकि Maharashtra CM के अलावा भी कई ऐसे पद जिनके लिए लगातार खींचतान बनी हुई है। वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर Maharashtra से सामने आई है कि महायुति की सरकार में अधिनियम और डिप्टी सीएम के साथ ही विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो चुकी है। एकनाथ शिंदे भाजपा की बात मान चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ अजीत पवार ने अब ज़िद पकड़ ली है।
Maharashtra : देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय
Maharashtra में लगातार CM के पद को लेकर खींचतान के बीच अभी नई खबर सामने आई है और यह Maharashtra CM के पद के लिए नहीं बल्कि दूसरे विभागों से जुड़ा हुआ ह। गृह मंत्रालय भाजपा के पास यानी देवेंद्र फड़नवीस के पास रहेगा इस बात के लिए शिंदे ने अपनी सहमति जाहिर कर दी है। और शिंदे की पार्टी शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय दे दिया जाएग। इसके बाद अजित पवार अब इस बात पर उड़ गए हैं कि उन्हें भी शिंदे की शिवसेना की तरह ही कोई विभाग चाहिए। आपको बता दें कि 5 दिसंबर को आजाद मैदान में सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। और उसके पहले 4 दिसंबर को मुंबई में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें औपचारिक रूप से नेता का चुनाव होगा। उसमें भी एक बड़ी खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री से वर्षा निवास स्थान पर आज 3:00 बजे महायुति नेताओं की बैठक होगी और बैठक में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस की मौजूदगी देखी जाएगी।
Maharashtra : महायुति गठबंधन की बैठक है जारी
महायुति के बड़े नेताओं की आज चंद्रशेखर बावनकुले के बंगले पर बैठक जारी है। बैठक में बावनकुले गिरीश महाजन ,प्रवीण दरेकर ,शिवसेना से गुलाब राव पाटिल ,एनसीपी से अनिल पाटिल उपस्थित है। इस बैठक में CM और कैबिनेट मिनिस्टर्स के शपथ विधि की तैयारी को लेकर विचार विमर्श हो रही है। सभी नेता थोड़ी देर बाद आजाद मैदान भी जाकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेंगे।
Maharashtra : सीएम और डिप्टी सीएम का चेहरा तय
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे फिलहाल थोड़े नाराज चल रहे हैं साथ ही उनके बीमार होने की खबरें भी सामने आई है। उसके बाद यह कहा जा रहा है कि Maharashtra सीएम और डिप्टी सीएम का नया चेहरा तय हो गया है। देवेंद्र फडणवीस को सीएम के पद पर बिठाया जाएगा वही एकनाथ शिंदे को और अजीत पवार को डिप्टी सीएम का कार्यभार सौपा जाएगा। पर यह सब तो कल यानी 4 दिसंबर को ही पता चलेगा। आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी है कि मैं डिप्टी सीएम के रेस में भी नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी और Maharashtra की जनता की सेवा करता रहूंगा ।
हालांकि यह भी कहना है कि राज्य के सियासी घटना में अभी ऊच नीच होने की संभावना है। कई जगह माथापच्ची चल रही है। और उलट फेर देखने को मिलेगा क्योंकि इससे पहले भी भाजपा मुख्यमंत्री के नाम को लेकर नए चेहरों से लोगों को हैरान करती है रही है। इसलिए कुछ लोग कह रहे हैं कि बीजेपी महाराष्ट्र में भी सरप्राइज देगी ऐसे में भाजपा की विधायक दल की बैठक बहुत अहम मानी जा रही है।
Vijay 69 movie: शिव-भक्ति में लीन दिखे अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर बोले हर-हर महादेव
Contact Lense: लेंस लगाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल।








1 thought on “Maharashtra: शिंदे ने छोड़ी ज़िद, गृह मंत्रालय सौपा गया फडणवीस को…”