
Mahatma Gandhi (मोहनदास करमचंद गांधी) की पुण्यतिथि हर साल 30 जनवरी को मनाई जाती है।
Mahatma Gandhi (मोहनदास करमचंद गांधी) की पुण्यतिथि हर साल 30 जनवरी को मनाई जाती है। यह दिन हमें उनके बलिदान और देश के प्रति योगदान की याद दिलाता है। 30 जनवरी 1948 को गांधी जी की हत्या नाथूराम गोडसे ने कर दी थी। इस दिन को “शहीद दिवउनके स” के रूप में भी मनाया जाता है, इस दिन महात्मा गांधी को याद किया जाता है और उनको श्रद्धांजलि दी जाती है।
Mahatma Gandhi जी की हत्या कैसे हुई
30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला भवन में गांधी जी रोज की तरह प्रार्थना सभा में शामिल होने जा रहे थे। उसी समय नाथूराम गोडसे नामक व्यक्ति ने उन्हें तीन गोलियां मार दीं। गांधी जी ने अंतिम शब्द “हे राम!” कहे और उन्होंने वहीं प्राण त्याग दिए। वही नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह मानता था कि गांधी जी की नीतियां हिंदुओं के खिलाफ थीं और वह पाकिस्तान को धनराशि देने के पक्ष में थे।
बाद में गोडसे को गिरफ्तार कर लिया गया और 15 नवंबर 1949 को फांसी दे दी गई। गांधी जी की मृत्यु के बाद से ही उनकी पुण्यतिथि 30 जनवरी को मनाए जाने लगी। वही गांधी जी की हत्या की खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई। पूरा देश शोक में डूब गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश को संबोधित करते हुए कहा:”राष्ट्रपिता अब नहीं रहे। रोशनी बुझ गई है, लेकिन यह रोशनी जो उन्होंने हमें दी, वह हमेशा जलती रहेगी।”
Mahatma Gandhi का योगदान
Mahatma Gandhi जी ने भारत को आजादी दिलाने में कई आंदोलन किया और कई योगदान भी दिए चलिए जानते हैं क्या-क्या किया भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी जी ने।
Mahatma Gandhi ने अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए भारत को ब्रिटिश हुकूमत से स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में कई योगदान दिए जिन्हें आज भी याद किया जाता है। गांधी जी ने ( असहयोग आंदोलन) चलाया जो की (1920-22) तक चला था । फिर महात्मा गांधी जी(सविनय अवज्ञा आंदोलन ) चलाया जो की(1930) मैं चला था. फिर उहोंने (भारत छोड़ो आंदोलन ) की शुरुआत की जो की(1942) में हुआ था। फिर महात्मा गांधी ने हिंदू-मुस्लिम एकता की बात की । उसके बाद महात्मा गांधी जी ने छुआछूत और समाज सुधार के लिए भी प्रयास किया ।
Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि का महत्व
Mahatma Gandhi जी की मौत भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा झटका था इसलिए अब गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।और इस दिन देशभर के स्कूल और कॉलेज में दो मिनट का मौन रखा जाता है।राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री गांधी जी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
Monalisa: महाकुंभ से चर्चा में आने वाली मोनालिसा अब नजर आएगी फिल्मों में अपनी पहली फिल्म की साइन।
2 thoughts on “Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि: महत्व, योगदान और मृत्यु ।”