
Malaika Arora got angry हिप हॉप इंडिया के दूसरे सीजन में Malaika Arora जज के तौर पर नजर आ रही है। इस दौरान हिप हॉप इंडिया सीजन 2 का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक 16 साल के एक कंटेस्टेंट को मलाइका अरोड़ा फटकार लगाती हुई नजर आ रही है। आईये समझते हैं यह पूरा मामला क्या है।
Malaika Arora got angry: क्या है पूरा मामला
दरअसल हिप हॉप इंडिया के दूसरे सीजन में जज मलाइका अरोड़ा ने 16 साल के एक कंटेस्टेंट को फटकार लगाई है। जैसे ही डांसर ने अपना परफॉर्मेंस खत्म किया मलाइका ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा “प्लीज मुझे अपनी मां का फोन नंबर दो… आप 16 साल के बच्चे हैं, नाचते समय वह मेरी ओर देख रहा है और आंख मार रहा है, फ्लाइंग किस दे रहा है। शो के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसने नेटिज़न्स का ध्यान अपनी ओर खींचा।
View this post on Instagram
Malaika Arora got angry: यूजर्स ने मलाइका की तारीफ की
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। यूजर्स ने कंटेस्टेंट के इस व्यवहार पर निराशा भी व्यक्त की है और मलाइका की तारीफ की। हालांकि अब ANI के साथ एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने ही उस एपिसोड के बारे में खुलकर बातचीत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि आखिरकार वह किस बात पर नाराज हुई थी। साथ ही उन्होंने किशोर डांसर की तारीफ की।
Malaika Arora got angry: मालिका ने कंटेस्टेंट के बारे में क्या कहा
दरअसल एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में मलाइका ने उस एपिसोड के बारे में बात करते हुए कहा “शायद उस पल मेरा उसे डांटना या यह बताने का कोई इरादा नहीं था कि तुम जो कर रहे हो वह गलत है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं बस कहने जा रही थी कि तुम बहुत ज्यादा कर रहे हो। तुम जो भी कर रहे हो उसे थोड़ा कम करो। इतना कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। हम यहां बैठे हैं, हम तुम्हारे जज हैं। तुम सिर्फ 16 साल के हो। हम गाते भी हैं, हम इसका मजाक उड़ाते हैं, हम गाने में थोड़ा ड्रामा भी करते हैं जो कि सब ठीक है। हम किस भी करते हैं। हम अपने होंठ भी काटते हैं। यह सब अभिव्यक्ति का एक हिस्सा है जो मुझे बिल्कुल ठीक लगता है। लेकिन उस वक्त मुझे लगा कि यह थोड़ा ज्यादा था। वह एक अच्छा डांसर है। वह वास्तव में एक बहुत ही प्रतिभाशाली और अच्छा बच्चा है।
Malaika Arora got angry: शो को रेमो डिसूजा और Malaika Arora कर रहे है जज
मलाइका अरोड़ा और रेमो डी’सूजा हिप हॉप इंडिया सीजन 2 के शो में जज है। दूसरे सीज़न के बारे में बात करते हुए रेमो ने कहा “पहले सीजन से दूसरे सीजन में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है। मेरा मतलब है जिस तरह से इसे पेश किया गया है जिस तरह से इस बार कंटेस्टेंट आए हैं और जिस तरह से शूटिंग कर रहे हैं… अब तक सब कुछ बेहद अच्छा चल रहा है।
यह भी पड़े :- IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी