Manav Sharma suicide case : कुछ दिनों पहले मानव सुसाइड केस काफी ज्यादा चर्चा में रहा । हाई कोर्ट में निकिता के घर वालों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। महेश चंद्र त्रिपाठी और प्रशांत कुमार ने अदालत में फैसला सुनाया। आरोपियों ने एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका डाली थी।
Manav Sharma suicide case: मानव सुसाइड केस
आगरा के सदर बाजार थाने में 28 फरवरी को मानव के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने तहरी दी थी। इसके बाद पुलिस ने मानव की पत्नी निकिता , पिता नपेंद्र कुमार , माता पूनम शर्मा और दो बहनों के खिलाफ BNS की धारा 108 मैं केस दर्ज किया था। बता दे कि मानव की पत्नी निकिता अभी तक फरार चल रही है।
Manav Sharma suicide case: पूरी जानकारी
टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 में हुई थी। जनवरी 2025 तक दोनों के बीच में सब कुछ ठीक चल रहा था। निकिता ने मानव को अपने पास्ट के बारे में कुछ बताया था जिसे वह बुला चुका था। लेकिन जनवरी के आखिर में उसके इंस्टाग्राम पर निकिता के लिए एक DM (डायरेक्ट मैसेज)आया।
Manav Sharma suicide case: मानव सुसाइड केस का हुआ खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि उसे मैसेज में निकिता के कैरेक्टर के बारे में कुछ लिखा गया था। मैसेज करने वाले से मानव ने बातचीत करनी शुरू करी धीरे-धीरे उसने निकिता के पास्ट के बारे में बहुत कुछ बताया। उसके कुछ बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली जिससे निकिता का रिलेशनशिप था। यहीं से मानव टूट गया और उसने इन सारी बातों की जानकारी अपनी बहन को दी।
Manav Sharma suicide case: वीडियो में बताया पत्नी के अफेयर के बारे में
मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था। आगरा की डिजाइन कॉलोनी में मानव का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। सुसाइड से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया जिसमें अपनी वाइफ के एक्स्ट्रा मेडिकल अफेयर के बारे में बताया। बता दे कि जब मानव ने सुसाइड किया तब उसकी पत्नी निकिता अपने मायके में थी।
Manav Sharma suicide case: मानव के पिता ने निकिता पर किया केस
मानव के पिता ने निकिता और उसके माता-पिता पर एफआईआर दर्ज कराई। मानव के पिता ने आरोप लगाया है कि जब मानव 23 फरवरी को निकिता को उसके में के छोड़ने गया तब निकिता के घर वालों ने उसे धमकी दी।
Manav Sharma suicide case: निकिता के परिवार ने मानव को दी थी धमकी
कहां की तुझे तलाक नहीं लेने देंगे। तेरे माता-पिता को जेल भेज देंगे। वही सड़ोगे तुम लोग इन सब बातों के बाद मानव डिप्रेशन में चला गया और उसने सुसाइड कर लिया।
इन सब बातों के बाद निकिता के माता-पिता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी याचिका डाली। वकील अजय दुबे ने कोर्ट में मानव की वीडियो दिखाई। वहीं अब मान जा रहा है कि आरोपी निकिता भी गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट जा सकती है।
संभल Shahi Jama Masjid को मिली बाहरी रंगाई पुताई की अनुमति, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला