
Manav Sharma suicide
Manav Sharma suicide: आगरा मे AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड जैसा कैसे एक बार फिर से सामने आया है जहां पर पत्नी से परेशान TCS मैनेजर ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले मानव ने बनाई वीडियो और मौत का कारण बताइए अपनी पत्नी। मानव की वीडियो के बाद पत्नी निकिता का भी बयान आया सामने।
Manav Sharma suicide: मरने से पहले बनाई वीडियो
बता दे की वीडियो में क्या कहा गया। मैं तो चला जाऊंगा मर्दों की सोचो प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करें बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी ,मम्मी सॉरी, बहन सॉरी मेरे जाने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा, कोई आदमी बचेगा ही नहीं जिस पर आप इल्जाम लगा सको। मानव ने कहा -मैंने पहले भी सुसाइड करने की कोशिश की है। आज फिर कर रहा हूं ,चलो ठीक है, मैं जा रहा हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लॉ एंड ऑर्डर से मैं अपना बता देता हूं यार मेरी वाइफ का किसी के साथ अफेयर है।उसके बाद मानव जोर-जोर से रोने लगा।
Manav Sharma suicide: मानव की आत्महत्या के बाद निकिता का बयान
मानव की पत्नी निकिता शर्मा ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है जिसमें उनके पति उन पर आरोप लगा रहे हैं, कि मैं उनकी आत्महत्या की जिम्मेदार हूं, निकिता शर्मा ने कहा कि मेरा एक पास्ट था। जिसे वह जानकर परेशान रहते थे। जिस वजह से वह बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे मैंने उनको बताया था कि वह मेरे पास्ट था। शादी के बाद में सब कुछ भूल चुकी हूं। लेकिन वह फिर भी शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करते थे। परेशान करते थे।
इसके बाद उन्होंने बताया – कि इस चीज की शिकायत मानव के पिता और बहन से भी की थी ,लेकिन उन्होंने कोई मदत नहीं कि निकिता ने आगे बताया -की उसने कई बार उसे फांसी लगाने से रोका था। निकिता का एक व्हाट्सएप चैट भी सामने आया है जिसमें वह आत्महत्या से पहले मानव को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रही थी।निकिता शर्मा ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि मेरे पति ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले, उन्होंने मुझे मेरे घर छोड़ा था. मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं’. वही फिर निकिता बोली – मानव की आत्महत्या के बाद, जब मै उनके घर गईं, तो अंतिम संस्कार के बाद मुझे घर से निकाल दिया गया.
Manav Sharma suicide: पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस को जानकारी मिलते ही तुरंत मानव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही मामले में मानव के पिता ने केस दर्ज किया है । जिसमे उन्होंने मानव की पत्नी निकिता और मानव के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा: बनेगे माता-पिता, सोशल मीडिया पर साझा की खुशखबरी