रियलिटी शो बिग बॉस 18 जो कि इन दोनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है .और जल्दी इसका फिनाले भी आने वाला है । ऐसे में बिग बॉस 10 के विनर Manveer Gujjar बिग बॉस पर भड़के। उन्होंने कहा कि इस बार बिग बॉस की दखलंदाज़ी काफी बढ़ चुकी है। उन्होंने यह भी कहा बिग बॉस में अब ऑनथेटिसिटी नहीं बची है जिसके चलते हर कोई शो को स्क्रिप्टेड कह रहा है।
Bigg Boss 18 भड़के Manveer Gujjar
अभी हाल ही में Manveer Gujjar बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट मन्नू पंजाबी के पॉडकास्ट में पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब हमने शो किया था । तब हम यह नहीं जानते थे, कि यह शो स्क्रिप्टेड है कि नहीं। जो हम कर सकते थे वह सब हमने किया। लेकिन अब इस शो के लिए छोटे से लेकर बड़ा इंसान भी यही कहता है कि यह शो स्क्रिप्टेड है। मेर्क्स इसको स्क्रिप्टेड क्यों बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा आपने लोगों को सेलेक्ट कर दिया उन्हें अंदर भेज दिया , अब उन्हें उनके तरीके से खेलने दो। आप टास्क दो , उन्हें परेशान करो जैसे हमें करते थे । उन्होंने कहा कि अब बिग बॉस को क्या हो गया है । हम तो उनसे रिक्वेस्ट करते थे कि हमसे बात करो लेकिन अब बिग बॉस हर बात पर उनसे पूछते हैं तुमने पानी पिया ,तुमने खाना खाया, चाय पी।
Manveer Gujjar ने बिग बॉस को बताइए उनकी आवाज की वैल्यू
फिर Manveer Gujjar ने कहा सर आप की आवाज की वैल्यू है। आप सब वेस्ट कर रहे हो हर किसी से बात करके। फिर मनवीर ने कहा क्या आपको भरोसा नहीं है। अपने सिलेक्शन पर। अपने अंदर डाल दिया, तो इन्हें लड़ने दो। जो आप चाहोगे वह होगा शो का एक रुतबा है। बिग बॉस तो एक इमोशनल फेस है। उन्होंने कहा आप करने दो जो कंटेस्टेंट कर रहे है।
Manveer Gujjar ने विवियन को लेकर कहा
फिर Manveer Gujjar ने विवियन को लेकर कहा कि आप विवियन को लेकर आए हो किसी शर्त पर लेकर आए हो। वह खून कर देगा अंदर, कैसे खेलेगा वो वैसा ही तो खिलेगा जैसे उसे समझ आएगा ।उसके बाद इस बात पर मन्नू पंजाबी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हर चीज मर्क्स ही कर रहे हैं। मर्क्स ही शो का गुड़गोबर कर रहे हैं।
मन्नू पंजाबी न भी कहा
उन्होंने कहा कि जिस इंसान के बारे में वो बोल रहा है .जनता भी उसे डिजर्विंग विनर नहीं मानती। इसके बाद मनवीर ने कहा क्या बना दिया है शो को हम लोग जब सुबह उठते थे, तो रोते थे, हम लोग उठने के बाद पैर छूते थे इसको मंदिर मानते थे। रात को सोते समय भी बिग बॉस को शुक्रिया करते थे। उन्होंने कहा आप अपनी इज्जत घटा रहे हो । सर आपका कोई हाथ नहीं आपकी सिर्फ वॉइस है। शो देखने का मन नहीं होता क्योंकि हर थोड़ी देर में आपकी आवाज आती है। शो को थोड़ा अट्रैक्टिव करो और सभी को उनके हाल पर छोड़ दो। आप हर किसी को बोलते हो ऐसे खेलो वैसे खेलो छोड़ दो उन्हें अपने हाल पर और जितने दो शो। आपको बता दे कि इन दोनों का यह वीडियो जब सामने आया था । जब काम्या पंजाबी ने विवियन को बिग बॉस के घर में आकर फटकार लगाई थी।
1 thought on “Manveer Gujjar: पूर्व कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर भड़के बिग बॉस पर, वीडियो आया सामने।”