
Mohammed Shami : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजीव एक बार फिर मोहम्मद शमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार उन्होंने शमी पर तंज कस्ते हुए कहा कि पहले तो मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा ना रख कर पाप किया और अब उनकी बेटी होली खेल रही है।
Mohammed Shami: विस्तार
हाल ही में सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी की बेटी होली खेलती हुई नजर आई। इस वीडियो को देखते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजीव ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर एतराज जताया है। मौलाना ने इसे अवैध और शरीयत के खिलाफ बताया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह छोटी बच्ची है। अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो वह कोई अपराध नहीं है। अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इस शरीर के खिलाफ माना जाएगा।
Mohammed Shami: रोजा ना रख कर शमी ने किया पापा
आपको बता दे यह पहली बार नहीं है जब मौलाना ने मोहम्मद शमी पर तंज कैसा हो , इससे पहले भी उन्होंने शमी पर तंज कस्ते हुए कहा कि मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा न रखकर पाप किया है। रमजान की शुरुआती महीने में मैच के दौरान मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक या पानी पीते हुए नजर आए थे, जिस पर मौलाना ने कहा था कि शमी ने इस्लामी पवित्र महीने रमजान के दौरान उपवासना ना रख कर अपराध किया है। मौलाना ने शमी को यह भी कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों से सरियत का अनादर न होने दे।
Mohammed Shami: होली खेलना गुनाह है?
और इस बार ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजीव ने कहा कि ” मैंने शमी और उसके परिवार के सदस्यों से अपील की है, जो शरीयत में नहीं है , उसे अपने बच्चों को न करने दे। होली हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा त्यौहार है लेकिन मुसलमान को होली मनाने से बचना चाहिए। अगर कोई शरण को जानने के बाद भी होली मनाता है तो वह एक गुनाह है।
Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी की बधाई
आपको बता दे बावजूद इन सब विवादों के मौलाना ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में भारतीय क्रिकेट टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया के कप्तान, सभी खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी को उनकी सफलता के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं।
Mohammed Shami: क्या मोहम्मद शमी से रोजा ना रख कर अपराध हुआ?
आपको बता दे 6 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शमी को बोतल से पानी या एनर्जी ड्रिंक पीता देख मौलाना ने कहा कि ” शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं। उसे ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था। मौलाना ने यह भी कहा की शरीयत के नियमों का पालन करना सभी मुसलमान की जिम्मेदारी है। इस्लाम में रोजा रखना अनिवार्य है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता तो इसे इस्लामी कानून के अनुसार उसे पापी माना जाता है।
मौलाना ने यह भी कहा कि क्रिकेट खेलने बुरा नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियां निभानी चाहिए। मैं शमी को सरिया के नियमों का पालन करने और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार होने की सलाह देता हूं?
Mohammed Shami: जनता से सवाल
अगर मोहम्मद शमी मैच के दौरान रोजा रखते तो क्या वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाते?
यह भी पढ़े