Site icon Aarambh News

उदित राज के बयान पर मायावती का पलटवार, बसपा प्रमुख ने बताया अवसरवादी

उदित राज

उदित राज

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उदित राज को अवसरवादी और स्वार्थी बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

क्या कहा था उदित राज ने?

उदित राज ने महाभारत का संदर्भ देते हुए एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि मायावती ने दलितों के सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया है, इसलिए अब उनका गला घोटने का समय आ गया है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल मच गई।

मायावती की प्रतिक्रिया

मायावती ने X (ट्विटर) पर जवाब देते हुए लिखा:

“कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं। बहुजन समाज को ऐसे लोगों से सावधान रहने और उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है।”

आकाश आनंद ने उदित राज को बताया ‘चमचा’

मायावती से पहले बसपा नेता आकाश आनंद ने भी उदित राज पर निशाना साधा। उन्होंने उदित राज को ‘चमचा’ करार देते हुए लिखा कि वह अपने स्वार्थ के लिए दल बदलते रहते हैं और बहुजन समाज के उत्थान से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश पुलिस से 24 घंटे में उदित राज की गिरफ्तारी की मांग भी की।

बीजेपी ने उठाया कांग्रेस पर सवाल

इस बयानबाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी कांग्रेस को घेरने का मौका नहीं छोड़ा। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने उदित राज के बयान को हिंसक बताते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अब राजनीति में भी हिंसा की भाषा अपना रही है?

उदित राज की सफाई

विवाद बढ़ता देख उदित राज ने सफाई दी कि उनके बयान का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी बात को पार्टी से जोड़कर न देखा जाए

उदित राज की राजनीतिक यात्रा

उदित राज के विवादित बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। मायावती और बसपा नेताओं ने उन्हें स्वार्थी और अवसरवादी बताया, वहीं बीजेपी ने इस बयान को कांग्रेस के भीतर बढ़ती झुंझलाहट का संकेत करार दिया। अब देखना होगा कि यह विवाद किस ओर रुख करता है।

Delhi Railway Station Stampede: पीड़ितों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा नकद में मिला, परिजनों ने कहा- “पैसा दर्द कम नहीं कर सकता”

Exit mobile version