मलयालम फिल्मों में और सीरियस में अलग-अलग किरदार से लोगों के दिलों को जीतने वाली Meena Ganesh का हुआ निधन। 81 वर्ष की आयु में इंडस्ट्री ने खोया एक महान सितारे को। उन्होंने 19 दिसंबर 2024 को केरल के पलक्कड़ जिले के शोरनूर स्थित एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस । वही उनके निधन से सिनेमा जगत में हुआ शोक का माहौल। वही उनके फैंस भी हुए काफी ज्यादा दुखी।