
खुद ही अपनी शादी की वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को दी गुड न्यूज़।
शो इमली की फेम Megha Chakraborty ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ अब शादी रचा ली है। टीवी की बहुरानी ने यह शादी गुपचुप तरीके से की। अब दोनों की फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही है तेजी से वायरल।Megha Chakraborty ने खुद ही अपनी शादी की वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को दी गुड न्यूज़।
Megha Chakraborty: टीवी की चहीति बहु रानी ने रचाई शादी
टीवी सीरियल इमली में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों को जीतने वाली एक्टर Megha Chakraborty ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ शादी रचा ली है। वही सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटो और वीडियो ने खूब धूम मचाई हुई है फ्रेंड्स उन्हें काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं और बधाइयां भी। मेघा चक्रवर्ती ने अपने करीबी रिश्तेदार और परिवार के बीच में यह शादी रचाई।
लाल कलर के लहंगे में लग रही थी Megha Chakraborty महारानी
बता दे की एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वही माता पट्टी चूड़ी और नाथ पहने के बाद वो बिल्कुल महारानी जैसी लग रही थी ।वहीं साहिल भी ऑफ व्हाइट शेरवानी में खूब जचे। उनकी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
Megha Chakraborty की शादी की फोटोस हुई वायरल
Megha Chakraborty ने अपनी शादी की फोटोस पोस्ट करते हुए एक नीचे प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। मेघा चक्रवर्ती ने लिखा -“हमारा हमेशा का साथ अब शुरू होता है”। “प्याय हंसी और जीवन भर का साथ निभाने के वचनों के साथ हमारी जिंदगी की शुरुआत हो रही है”।यहां प्यार बढ़ता है, सपने सच होते हैं और एक-दूसरे के साथ जीवन भर की खुशियां मिलती हैं।’ इस कैप्शन को देखने के बाद फैंस उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी कर रहे हैं और उनकी फोटोस पर प्यार लुटा रहे हैं।
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
मेघा और साहिल की लव स्टोरी की शुरुआत ‘काटेलाल एंड संस’ शो से हुई थी। जहां उनका ऑन-स्क्रीन प्यार वास्तविक जिंदगी में बदल गया। मेघा चक्रवर्ती को पहले भी बड़े-बड़े सीरियस में देखा गया है।बड़ी देवरानी’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘इमली’ में नजर आ चुकी हैं,
पीएम किसान सम्मान निधि योजना: लाभार्थी सूची में नाम चेक करने का तरीका
1 thought on “Megha Chakraborty: टीवी की बहु रानी ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी।”