
MINOR RAPED IN RISHIKESH: ऋषिकेश में नाबालिग से गैंगरेप, हिंदू संगठनों का गुस्सा फूटा!
MINOR RAPED IN RISHIKESH: देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दिल दहलाने वाले वारदात सामने आई है, जहां पर एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने मिलकर हंगामा किया ।
जानिए पूरी खबर
देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित ऋषिकेश इलाके में इस वक्त लोगों में सिर्फ भक्ति ही नहीं बल्कि गुस्सा और दर्द दोनों देखने को मिल रहा है।
ऋषिकेश से एक मासूम नाबालिक के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म की खबर सामने आई है, जिसे सुनकर सिर्फ उत्तराखंड वासी ही नहीं पूरा भारत दुखी और परेशान दोनों है। आरोपियों का नाम अंशुल और शोएब बताया जा रहा है, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चाची की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार!
यह मामला सामने तब आया जब पीड़िता की चाची ने पुलिस को बच्चों के साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया। चाचा की तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही कोर्ट के आदेश के बाद जेल भी भेज दिया है।
हिंदू संगठनों में आक्रोश
जैसे ही यह मामला सभी के सामने आया तब हिंदू संगठनों में आक्रोश, गुस्सा और दुख देखने को मिला। हिंदू संगठनों ने मंगलवार को ऋषिकेश के अमित ग्राम, गुमानी वाला इलाके मे जमकर प्रदर्शन किया।
नारेबाजी के साथ-साथ हिंदू संगठनों ने आरोपी के घर का ताला तोड़ने की भी कोशिश करी, हालांकि पुलिस समय से पहुंच गई और माहौल को बिगड़ने से बचा लिया।
हिंदू संगठन का बयान: हिंदू संगठनों की तरफ से यह बयान सामने आया की, आरोपियों ने पहले नाबालिक लड़की को बहलाया फुसलाया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। सबसे पहले शोएब ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसने अपने दोस्त अंशु से भी लड़की के साथ दुष्कर्म कराया।
इतना ही नहीं बल्कि हिंदू संगठनों ने अप्रिय वारदातों से बचने के लिए स्थानीय लोगों से यह अपील करी है की समुदाय विशेष के लोगों को अपने घर रहने ना दे दुकान किराए पर भी ना दे।
संगठनों का पुलिस पर आरोप!
भड़के हुए हिंदू संगठनों ने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
SHO प्रदीप राणा का बयान!
घटना के बाद SHO प्रदीप राणा का बयान सामने आया जिसमें वह कह रहे हैं कि, नाबालिक के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में पास्को समेत संबंधित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
Auto Driver Imran Trapped 23 Hindu Girls: झूठी हिंदू पहचान में ब्लैकमेल,टारगेट 50 लड़कियां!