Site icon Aarambh News

Monalisa: महाकुंभ से चर्चा में आने वाली मोनालिसा अब नजर आएगी फिल्मों में अपनी पहली फिल्म की साइन।

Monalisa

इस फिल्म में मोनालिसा  मेन लीड रोल में नजर आएंगे।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

प्रयागराज महाकुंभ में माला  बेच के वायरल होने वाली लड़की Monalisa को अब फिल्मों में भी देखा जाएगा जी हां मोनालिसा ने अब फिल्मों के लिए भी साइन कर दिया है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म The diary of Manipur के लिए मोनालिसा को साइन कर लिया है। बुधवार को मोनालिसा ने इस फिल्म को साइन किया था । इस फिल्म में मोनालिसा  मेन लीड रोल में नजर आएंगे।

Monalisa: डायरेक्टर सनोज मिश्रा

डायरेक्टर और लेखक सनोज मिश्रा ने बताया कि 6 महीने से फिल्म रिसर्च चल रही है। इसकी शूटिंग मणिपुर के इंफाल समिति अन्य इलाके दिल्ली और लंदन में होगी। फिर डायरेक्टर ने बताया कि मार्च या फिर अप्रैल के एंड तक मोनालिसा के पार्ट की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। आगे सनोज मिश्रा ने कहा कि अभी हमारी टीम मोनालिसा को बेसिक चीज सिखाएंगे। यह एक चैलेंजिंग काम होगा जिसे हम लोगों ने एक्सेप्ट कर लिया है।

महाकुंभ की Monalisa अब बनेगी एक्ट्रेस 

मिश्रा ने आगे बताते हुए कहा कि मैं प्रयागराज महाकुंभ में Monalisa के पिता से भी मिला था। मैंने उसके पिता से उसे फिल्म में लेने की बात कही थी लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि वह महाकुंभ से महेश्वर लौट आई है। उन्होंने बोला कि मैं आज उनके परिवार के साथ तीन घंटे का समय बिताया। मैं इस लड़की को देश दुनिया में दिखाना चाहता हूं मैं इसके कल्चर को आगे लेकर जाना चाहता हूं। अब मैं बंजारा समुदाय के लोगों के सपनों को लॉन्च करने वाला हूं।

आगे सनोज मिश्रा ने कहा

फिर सनोज मिश्रा ने कहा देश में जिस तरीके से अश्लीलता बढ़ती जा रही है। इस बीच लड़की अपनी सादगी से रातो – रात  प्रसिद्ध हो जाती है । उन्होंने कहा मुझे इसकी सादगी पसंद है इसलिए मैंने इसको इस प्लेटफार्म पर काम दिया। मोनालिसा ने यह साबित कर दिया है कि खास बनने के लिए आउट ऑफ जाने की जरूरत ही नहीं।

अमित राव करेंगे इंडस्ट्री में एंट्री

वही द डायरी ऑफ मणिपुर के जरिए अमित राव इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं। वह रंग मंच की दुनिया का एक बड़ा नाम है।

आर्मी अधिकारी की बेटी का किरदार निभाएंगीं Monalisa

Monalisa इस फिल्म में एक आर्मी अधिकारी की बेटी का किरदार निभाएंगीं,जो अपने पिता के लिए संघर्ष करती है।इसके लिए मोनिका कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर चुकी है।निर्देशक सनोज मिश्रा, ने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। शूटिंग मार्च-अप्रैल में होगी और फिल्म अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

20 करोड़ के बजट में बन रही है Monalisa की फिल्म

बता दे की डायरेक्टर सनोज मिश्रा काशी टू कश्मीर , द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल, राम जन्मभूमि जैसी और भी फिल्में बना चुके हैं। और द डायरी ऑफ मणिपुर 20 करोड़ के बजट की फिल्म बताई जा रही है इस की   शुरुआत फरवरी से होगी।

Kumbh Rashi: कुंभ राशि वालों के लिए रहेगा आज का दिन खास जाने कैसा रहेगा आपका दिन।

यमुना में जहर पर अरविंद केजरीवाल का बयान: चुनाव आयोग को भेजा सबूत सहित जवाब

Exit mobile version