उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में झाड़फूंक की पुरानी रंजिश के चलते एक 60 वर्षीय तांत्रिक की बेहद नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली वारदात जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के हरियाना गांव की है, जहां शनिवार देर रात चार हमलावरों ने घर में घुसकर तांत्रिक गुलाब सिंह सैनी की गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या इतने बेरहमी से की गई कि गुलाब सिंह के सीने, हाथ, पैर और यहां तक कि प्राइवेट पार्ट पर भी धारदार हथियार से कई वार किए गए। घटना के वक्त गुलाब सिंह आंगन में चारपाई पर सो रहे थे और उनकी पत्नी बूची सैनी पास ही दूसरी चारपाई पर थीं। चीख-पुकार सुनकर जब पत्नी की आंख खुली और वह चिल्लाईं, तो हमलावर मौके से फरार हो गए।