
मस्जिदों को रंग और गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढक दिया गया है
Mosque Covered with Tarpaulin: 64 साल बाद एक बार फिर होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। 14 मार्च को होली है और इसी दिन रमजान का जुमा भी है। इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। संभल में काफी तनाव बना हुआ है। कहीं रंग में भंग ना पड़ जाए इसके लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में जुम्मे की नमाज का समय बदल दिया गया है। इतना ही नहीं मस्जिदों को रंग और गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढक दिया गया है। सबसे ज्यादा 67 मस्जिदे शाहजहांपुर में तिरपाल से ढकी गई है। यहां 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात है जो दूसरे जिलों से आए हैं।
Mosque Covered with Tarpaulin: शाहजहांपुर में जूता मार होली की परंपरा
शाहजहांपुर में पिछले 300 वर्षों से जूता मार होली की परंपरा चली आ रही है। होली के दिन लाट साहब का लंबा चौड़ा जुलूस निकलेगा। इस तरह के जुलूस में एक आदमी को लाट साहब बनाकर भैंस गाड़ी पर बिठाया जाता है और बाकी लोग उस पर रंग और जूते चप्पल बरसाते हैं। आपको बता दे की शाहजहांपुर में दो लाट साहब के जुलूस निकाले जाते हैं एक छोटे लाट साहब और दूसरे बड़े लाट साहब। इस दौरान कोतवाल लाट साहब को सलामी देकर उन्हें नेग देते हैं। चौक से यह जुलूस निकलता है और लगभग 8 किलोमीटर लंबा यह जुलूस निकाला जाता है। इसलिए रास्ते में आने वाले 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नियों से ढक दिया गया है।
Mosque Covered with Tarpaulin: 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
होली का त्योहार शांति और खुशहाली से मनाया जाए इसके लिए प्रदेश प्रशासन बिल्कुल तैयार है। इसके लिए शाहजहांपुर में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जो दूसरे जिले से आए हैं साथ ही नमाज का वक्त भी बदल दिया गया है। जुलूस वाले मार्ग पर भी जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हजार पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से बुलाए गए हैं जिसमें 212 महिला पुलिस कांस्टेबल, 30 इंस्पेक्टर और 250 सब इंस्पेक्टर शामिल है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की पुष्टि करने के लिए भी 9702 वॉलिंटियर्स भी तैनात कर दिए गए हैं।
Mosque Covered with Tarpaulin: संभल में 10 मस्जिदों को ढका गया
संभल का माहौल पहले ही काफी संवेदनशील है। यहां शाही जामा मस्जिद को लेकर पहले से ही हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के बीच जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में होली के दिन यहां किसी प्रकार की गड़बड़ ना हो इसके लिए जमा मस्जिद के आगे कड़ी सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। संभल में 10 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नियों से ढक दिया गया है। जामा मस्जिद के मौलाना आफताब ने जुमे की नमाज का वक्त बढाकर 2:00 बजे कर दिया है।
Mosque Covered with Tarpaulin: नमाज का समय बदला
राज्य के कई बड़े शहरों में जुमे की नमाज का समय बढ़ा दिया गया है। जौनपुर में नमाज दोपहर 1:00 बजे की जगह 1:30 पढ़ी जाएगी। वही मिर्जापुर में जुमे की नमाज का समय 2:00 बजे रखा गया है। ललितपुर में आमतौर पर जुमे की नमाज 12:30 बजे से 1:00 के बीच में पढ़ी जाती है हालांकि होली के दिन इसे बढ़ाकर 1:45 कर दिया गया है। औरैया में जुमे की नमाज का वक्त डेढ़ से 2:00 कर दिया गया है। लखनऊ में मौलाना फरंगी महली ने नमाज का वक्त 1:30 तक के लिए बढ़ा दिया है। वही मुरादाबाद में 2:30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी। रामपुर में भी मस्जिदों में 2:30 बजे नमाज अदा की जाएगी।
होली दहन और राशिफल : 13 मार्च का दैनिक ज्योतिष भविष्यफल
KL Rahul and Athiya Shetty: केएल राहुल और अथिया शेट्टी बनने वाले हैं माता-पिता, फैंस में खुशी की लहर