MP Crime: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक शख्स ने स्कूल में घुसकर टीचर पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला। वहां मौजूद टीचरों के रोकने पर भी नहीं रुक आरोपी। सभी टीचरों को रूम में लॉक करके फरार हो गया आरोपी। हमले में बुरी तरह से घायल हुआ टीचर।
MP Crime: टीचर पर हुआ जानलेवा हमला
MP Crime: हमले में बुरी तरीके से घायल हुए टीचर रोड की तरफ भागने लगा जहां पर गांव के एक व्यक्ति ने टीचर की सहायता की और उसे बाइक पर बैठकर गांव के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया। जहां पर टीचर को आईसीयू में रख के उनका इलाज चल रहा है टीचर को इस वारदात मे दांत में सर में हाथ में और कमर में चोट आई है । वहीं उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
MP Crime: गुरुवार को हुई थी वारदात
MP Crime: बता दे की घटना गुरुवार शाम 4:00 की है जब टीचर बच्चों को पढ़ रहा था इस दौरान आरोपी आया और टीचर पर हमला करना शुरू कर दिया बच्चों के चिल्लाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। चुनडीपुर मैं टीचर रमेश जो की 47 वर्ष के हैं। बच्चों को पढ़ा रहे थे अचानक से उन पर हमला हो गया।गढ़वानी पुलिस थाने के प्रभारी अनिल जाधव ने बताया कि आरोपी का नाम संजय है जो की शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
MP Crime: शिक्षक के परिजनों ने बताया
MP Crime: शिक्षक के परिजनों ने बताया कि । यह हमला शिक्षक पर जमीन विवाद के चलते हुआ है। संजय का कहना है कि जिस जमीन में स्कूल बना है वह उनकी जमीन है और वह अपनी जमीन से स्कूल को हटाना चाहते हैं। इसी बात के चलते 23 दिसंबर को संजय के दादा ने शिक्षक रमेश को अपने घर भी बुलाया था और स्कूल खाली करने के लिए धमकी दी कहां वरना तुम्हें जान से मार देंगे। इस बात की जानकारी शिक्षक रमेश ने शिक्षा विभाग को भी दी थी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
MP Crime: बड़े भाई पर भी हुआ था हमला
MP Crime: शिक्षक के बड़े भाई ने बताया इससे पहले मुझ पर भी हो चुका है जानलेवा हमला । जिसमें मेरा जबड़े पर पांच फैक्चर आए थे। और तीन पसलियां भी टूट गई थी। फिर शिक्षा विभाग में कहां हम इसकी जांच करेंगे लेकिन अभी टीचर की जान बचाना ज्यादा जरूरी है।
महाकुंभ 2025: हर जिले में बढ़ा आर्थिक उत्साह, छोटे कारीगरों को मिला 10,000 करोड़ का व्यापार