Mumbai slap incident: थप्पड़ से मौत? जानिए पूरा सच!

कभी आपने ऐसा सुना है कि किसी की थप्पड़ मारने से मौत हो जाए नहीं लेकिन ऐसी ही  वारदात Mumbai slap incident  से सामने आई है। जी है जहा एक बच्ची का कातिल उसका हे मामा बने। आरोपी मामा को मिली सजा। पुलिस का कहना है कि मामा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Mumbai slap incident
Mumbai slap incident: थप्पड़ से मौत? जानिए पूरा सच!

Table of Contents

Mumbai  slap incident मे हुई वारदात 

Mumbai के उल्हासनगर से एक ऐसी वारदात  सामने आई है जहां एक मामा ने अपनी ही भांजी का कत्ल किया। जी हां इतना ही नहीं बल्कि कत्ल करने के बाद मामा ने अपनी भांजी के शव को छुपाने की भी कोशिश की। वही आरोपी मामा ने शव को जलाने की भी कोशिश की थी और 2 दिन तक किस को कुछ ने बता कर अपने जुर्म छुपना की कोशिश की।

आरोपी ने बताया

आरोपी मामा ने बताया कि वह बच्चों के साथ खेल रहा था खेल-खेल में उसने बच्चे को थप्पड़ मार दी जिसके बाद उसका सर किचन में लग रही इसलिए में लग गया देखते ही देखते वह अपना होश खो बैठी. आरोपी मामा के मुताबिक लड़की की मौत स्लैप में कर लगने की वजह से हुई है आरोपी काफी ज्यादा डर गया था जिसके चलते उसने सब को छुपाने की कोशिश की। ताकि वे बच सके । आरोपी मामा ने बताया कि जानबूझकर उसने कुछ भी नहीं किया।

पुलिस की पूछताछ में मामले का खुलासा

Mumbai slap incident मे  पुलिस ने बताया कि लड़की का शव दो दिन बाद जंगलों में मिला। इसके बाद उसकी पहचान की गई पहचान के बाद घर वालों से पूछा गया तो उसके मामा ने जुर्म को कबूल किया। मामा ने यह भी कहा कि उसने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया। पुलिस ने जानकारी दी कि ये बच्ची 18 नवंबर को लापता हुई थी. 2 दिन बाद घर से दूर सुनसान जगह पर बच्ची का शव मिली। पुलिस ने खुलासा किया है कि मामा बच्ची के शव को झाड़ियों में छिपा दिया. । जब बच्ची मिली तो वो बहोत बुरे हालत मे थीं । वही पुलिस ने या भी कहा की अपराध छुपाना भी अपराध करने जितना बराबर है। जिसकी सजा आरोपी को मिला जी।

Mumbai slap incident मे डीसीपी ने पूरी वारदात  बताई 

Mumbai  slap incident   डीसीपी ने बताया कि बच्ची की लापता होने की शिकायत उसके माता-पिता ने करवाई यह शिकायत आज से 2 दिन पहले कराई गई थी। वहीं पुलिस ने केस दर्ज किया और तुरंत जांच शुरू कर दी उसके बाद लड़की के शव को आज पुलिस थाने में लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद मामले की पूरी जांच की। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि उसके मामा ने पूरे चार दिन बाद अपना जुर्म को कबूल किया। वही आरोपी मामा ने शव को जलाने की भी कोशिश की थी. वही आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. और सजा दी जायगी।

माता पिता का हाल 

वही बच्ची का परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। वही इस Vardat मे  बच्ची की माँ की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बतया जा रहा है की बच्ची की मौत सा माँ को काफी जायदा सदमा लगा हुआ है। वही पिता भी इंसाफ की मांग कर रहा है।

India vs Australia Match: जसप्रीत बुमराह की मेजबानी में टीम इंडिया ने तय किए प्लेइंग 11,कल है टेस्ट सीरीज का पहला मैच

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket