
Mumbai Tesla Showroom: टेस्ला की भारत में एंट्री, मुंबई के BKC में पहला शोरूम लॉन्च
Mumbai Tesla Showroom: टेस्ला ने भारत में अपनी आधिकारिक एंट्री मुंबई के BKC में पहले शोरूम के साथ की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका स्वागत किया। टेस्ला Model Y की कीमत ₹59.89 लाख से शुरू होती है। फिलहाल गाड़ियों का यहां निर्माण नहीं होगा, गाड़ियाँ चीन से आयात कर शोरूम के ज़रिए बेची जाएंगी।
Mumbai Tesla Showroom: टेस्ला की उपलब्धि
इंडिया में रह कर टेस्ला खरीदना हुआ संभव। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला का मुंबई मैं ऑफिसियल स्वागत हो चूका है। टेस्ला ने पेश की है अपनी पॉपुलर Model Y जिसकी ऑन-रोड कीमत है लगभग ₹61 लाख। वहीं रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट ₹59.89 लाख में उपलब्ध है।
टेस्ला का पहला भारत स्थित शोरूम 15 जुलाई 2025 को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Maker Maxity Mall में आधिकारिक रूप से लॉन्च हुआ। इसी दिन कंपनी ने अपने इंडिया-फोकस्ड X (Twitter) अकाउंट पर “Coming Soon” पोस्ट के साथ लॉन्च का ऐलान भी किया था।
#WATCH | Tesla is all set to mark its official entry into the Indian market with the launch of its first showroom in Mumbai today
The electric vehicle (EV) giant is opening its India showroom at the Maker Maxity Mall in the city’s Bandra Kurla Complex (BKC) pic.twitter.com/6p0EmgrsHS
— ANI (@ANI) July 15, 2025
Mumbai Tesla Showroom: महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी किआ welcome
महराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने तहे दिल से “Elon musk” की इलेक्ट्रिक कार टेस्ला का वार्म वेलकम किआ। यह सिर्फ़ एक अनुभव केंद्र का उद्घाटन नहीं है, बल्कि इस बात का संदेश है कि टेस्ला फाईनली आ गई है। एकदम सही शहर और सही राज्य में, जो की है मुंबई, महाराष्ट्र में। मुंबई नवाचार और स्थिरता का प्रतीक है।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कहा है कि टेस्ला का भारत में मैन्युफैक्चरिंग का अभी कोई तत्काल प्लान नहीं है। फिलहाल कंपनी भारत में अभी कोई वाहन निर्माण नहीं करेगी, बल्कि अभी सिर्फ चीन से इम्पोर्ट करके इन्हें भारतीय शोरूम के माध्यम से ही बेचेगी। कुमारस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान में यह भी कहा था कि अभी ब्रांड का सारा ध्यान उत्पादन सुविधाओं के बजाय सिर्फ शोरूम खोलने पर ही है।
हालाँकि रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि टेस्ला वाहनों का आयात करके उन्हें भारतीय शोरूमों के माध्यम से बेचने का इरादा रखती है, लेकिन कंपनी इस क्षेत्र में अपनी व्यापक परिचालन रणनीति के बारे में चुप्पी साधे हुए है।
भारत की हाल ही में हुयी घोषित (EV) ईवी नीति, जो वैश्विक ईवी निर्माताओं को कम आयात शुल्क और प्रोत्साहन प्रदान करती है, देश में टेस्ला के लिए रास्ता आसान कर सकती है।
Mumbai Tesla Showroom: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और एलन मस्क (Elon Musk) की बातचीत
सूत्रों के मुताबित यह भी पता चला है की अप्रैल में प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी” और “एलन मस्क” के बीच टेस्ला के मुंबई में हुए इस नई लांच को लेकर टेलीफोन पर बातचीत भी हुई थी। जिसमें उन्होंने तकनीकी और नवाचार में संभावित विषय पर चर्चा की थी। यह कदम भारत के इस तेजी से बढ़ते हुए ऑटोमोबाइल बाजार में प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बोहोत ही महत्वपूर्ण शुरुआत मानी जा रही है।
यह भी पढ़े :Missing DU student dead body found: यमुना नदी के किनारे मिली डेड बॉडी