वेलकम मूवी से लोगों को हंसाने वाले Mushtaq Khan हुए थे किडनैप। नहीं थमने का नाम ले रहा बॉलीवुड में किडनैपिंग का मामला आईए जानते हैं इस पूरी किडनैपिंग के बारे में और जानते हैं एक्टर की नेटवर्किंग के बारे में।.उनके किडनैपिंग की कहानी भी काफी चौंकाने वाली है ।
Mushtaq Khanहुए थे किडनैप।
कुछ समय से ही बॉलीवुड में एक्टर की किडनैपिंग की खबर सामने आ रही है पहले तारक मेहता शो के फेम रोशन सिंह सोढ़ी की किडनैपिंग की खबर सामने आई थी उसके बाद कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग की खबर सामने आई थी अब एक और एक्टर के किडनैपिंग की खबर सामने आई है।वेलकम मूवी में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले मुश्ताक खान की किडनैपिंग का दावा किया गया है। एक्टर का कहना है कि उन्हें इवेंट के बहाने से अगवा किया गया। इसके बारे में उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने खुलासा किया । वही अपहरण करने वाली गैंग ने मुश्ताक को छोड़ने के लिए 2 लाख की मांग की।
कौन है Mushtaq Khan ?
Mushtaq Khanएक्टर को लेकर उनके पार्टनर्स शिवम यादव ने दावा किया है एक्टर को 20 नवंबर को मेरठ में इ शो के लिए बुलाया गया । इसके लिए उन्हें एडवांस रकम भी दी गई और फ्लाइट की टिकट भी भेजी और जब वह दिल्ली में उतरे तो उन्हें एक कार में बिठाया और बाहरी इलाके बिजनौर के पास कहीं ले गए। शिवम ने बताया कि किडनैपर्स ने मुश्ताक खान को करीब 12 घंटे तक कैद रखा उनसे फिरौती के तौर पर एक करोड़ की डिमांड की। उसके बाद किडनैपर्स ने एक्टर बेटे के बैंक से 2 लख रुपए से भी ज्यादा पैसे ले लिए जब एक्टर को सुबह ही अजान की आवाज सुनी तो उन्हें अंदाजा हुआ कि वह किसी मस्जिद के पास में है। ऐसे में वह वहां से भाग निकले और पुलिस की मदद लेकर वापस लौट गए घर।
मुश्ताक खान के साथ तो भी हुआ उसकी सारी जानकारी उन्हें अपने परिवारों को दी हालांकि उन्हें हमेशा यकीन था कि वह खुद को शांत करने के बाद फिर जरूर दर्ज करेंगे। वही एक्टर ने बताया कि उनके पास बिजनौर की टिकट है बैंक खाता है यहां तक की हवाई अड्डे के पास किसी सीसीटीवी फुटेज भी है और वह पड़ोसियों को भी पहचानते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जहां उन्हें रखा गया जहां उनका घर था उसके बारे में भी उन्हें पता है।
कितना पैसा है मुश्ताक खान के पास
मुश्ताक खान ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी खास अंदाज से लोगों को हंसाने और अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सफलता पाई। .कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वेलकम मूवी है। एक्टर का जन्म 31 दिसंबर 1960 में हुआ था उनकी शादी सलामन खान के साथ हुई है। और एक्टर का एक बेटा भी है जिसका नाम मोहित सिंह खान है। अगर बात करें इनके नेटवर्किंग के बारे में तो उनकी नेटवर्किंग के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है।
1 thought on “Mushtaq Khan: वेलकम मूवी से लोगों को हंसाने वाले मुश्ताक खान हुए थे किडनैप।”