अपने बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में लोगों को वाइन पीते हुए जरूर देखा होगा। वाइन एक लग्जरीज और कॉफी क्लासिक ड्रिंक नजर आती है, हालांकि यह एक अल्कोहलिक पदार्थ है जो अंगूरों से बनाया जाता है। अल्कोहलिक होने के बावजूद भी वाइन सेहत के लिए अन्य अल्कोहलिक पदार्थ से ज्यादा हेल्दी और फायदेमंद होता है।
दक्षिणी देश में तो वाइन को चर्च में जीसस क्राइस्ट को चढ़ाया भी जाता है। वाइन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हर साल 25 में को “नेशनल वाइन डे” ( National wine day ) मनाया जाता है।