साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार Nayanthara । जिनका साल 2003 से पहला बॉलवुड से कोई नाता नहीं था । इन्होने अपने करियर के साथ साथ अपनबा प्यार के लिया भी संघर्ष किया है। वही उन्होंने एक शख्स के लिए इंडस्ट्री से नाता तोड़ दिया था। हालांकि इस सुपरस्टार की वजह से उन्हें दूसरा चांस मिला। नयनतारा आज के समय में साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने साउथ फिल्मों में सिर्फ अपने अभिनय का डंका नहीं बजाया, । उन्होंने साउथ फिल्मों में सिर्फ अपने अभिनय का डंका नहीं बजाया, बल्कि वह पहली महिला सुपरस्टार भी बनी। CA की पढ़ाई कर रही नयनतारा को उनके करियर का पहला ब्रेक मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर सत्यन एंथिक्कड ने फिल्म ‘मनसिनक्करे’ से दिया था।पहले तो नयनतारा ने अपने पारिवारिक माहौल को देखते हुए इस फिल्म के लिए मना कर दिया, लेकिन बाद में जब वह शूटिंग सेट पर सिर्फ सीन देखने के लिए जाने लगीं, तो उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ने लगी। अभिनेत्री को अपने करियर में सफलता के लिया।मुश्किलों की दौर से गुजर रही है Nayanthara