Aarambh News

bigg boss में आया नया ट्विस्ट: विवियन ने पलटा गेम, पत्नी की बातो को लिया सीरियस।

bigg boss

bigg boss में आया नया ट्विस्ट : विवियन ने पलटा गेम , पत्नी की बातो को लिया सीरियस।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

bigg boss: इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में माहौल देखने वाला था एक साथ 8 लोगो को नॉमिनेट किया गया। इस हफ्ते रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग नोमिटटेड है। बिगबॉस केlti प्रोमो में नज़र आया नॉमिनेशन राउंड में विवियन ने अपनी बजी पलटी जिस से काफी लोग हैरान ह।

bigg  boss के लिए बढ़ा हुआ क्रेज।

जैसे -जैसे bigg boss का फिनाले पास आरहा है वैसे- वैसे गेम में ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है , जिससे फंस में काफी क्रीज़ देखने को मिल रहा है। bigg boss गेम को और टफ करते जा रहे है वही कन्टेनसेंट भी छोटी जा ज़ोर लगा रहे है जितने के लिए। ऐसे में कम वोट मिलने की वजा से शो से तजिंदर पाल बग्गा बहार हो गए।

विवियन गेम चंगेर बने।

bigg boss 18 के नए प्रोमो में देखने को मिला की नॉमिनेशन राउंड में विवियन ने ऐसी बाजी पलटी की सबको हैरान कर दिया ,उन्होंने बिना कुछ सोचे करण वीर को नॉमिनेट किया। विवियन ने कहा मेरा पहला नाम होगा करण वीर मेहरा ,दोस्ती फ्रेनमी तोह में क्लियर कर देता हू ।
इसी के साथ विवियन ने दूसरा नाम शिल्पा जी का लिया साथ ही कहा की मेरा दूसरा नाम शिल्पा जी का होगा , मेरे नज़रिये में इनकी कोई क्लैरिटी नहीं है, इस दौरान करण वीर ने कहा पचास दिन ऐसे ही गए। इसका जवाब देते हुए विवियन ने कहा इनको करण चाहिए तो रखो अपना करण अपने पास। आपको बता दे की हाल फिलहाल में विवियन की पत्नी नूरन ने शो में आकर करण और शिल्पा का असली चेहरा उनके सामने रखा था।

विवियन ने तीखे सवाल पूछे जिसे शिल्पा जी की बोलती बंद हो गई।

हाल ही में विवियन की पत्नी नूरन ने शो में आकर करण और शिल्पा की सच्चाई दर्शको और विवियन को बताई जिस कारण सारे हक्के बक्के रह गए, bigg boss के प्रोमो में विवियन शिल्पा पर तीखे सवाल पूछते नज़र आरहे है। उन्होंने शिल्पा से पूछा की ” सलमान सर ने मेरे से कहा की तुम ऑफ ट्रैक जा रहे हो ” तो मेरा सवाल आपसे है की अगर आप मुझे अपना मानते हो तोह कभी मुझे टोका क्यों नहीं ? कभी समझाया क्यों नहीं ? जो मुझे लग रहा है की घर में सबसे जदया सेफ खेल रही है।

विवियन के इस सवाल का शिल्पा ने दिया जवाब।

शिल्पा ने विवियन के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा की “मुझे कभी ने लगा तुम आउट ऑफ़ थे ट्रैक जा रहे हो , जितना तुम इस वक्त बोल रहे हो उतना शयद 50 दिनों में कभी नहीं बोलै होगा”। इस पर विवयन फिर बोले की “आप मेहरा को तो बोलती है न ” शिल्पा ने जवाब दिया “मै बोलती हू ” विवयन बोले ” तोह मुझे क्यों नहीं बोलै ” मेरे से क्या जा रहा था। आपको bigg boss पूछे या सलमान सर पूछे आप अपनी बातो से पीछे नहीं जा सकती है। अगर आप अपनी बातो से पीछे हटी तोह या तो आपकी पहली बात जूट थी या जो अब बोल रही हो वो।

इस हफ्ते कौन- कौन   हुए नॉमिनेट।

bigg boss के X पोस्ट के अनुसार इस हफ्ते आठ लोग नॉमिनेट हुए है जिसमे रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग शामिल है। अब सबकी नज़र इसपर है की तजिंदर पाल बग्गा के बाद कौन गेम से बहार होता है। और जनता अपने वोट से किसको bigg boss सीजन 18 का विनर बनती है।

ATUL SUBHASH CASE: AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या में नया खुलासा

Exit mobile version