Next CJI of India: सुप्रीम कोर्ट के सर्वोच्च न्यायाधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस बीआर गवई के नाम की आधिकारिक सिफारिश दी है। उनके नाम पर मोहर लगाने के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है। इसके अलावा जस्टिस गवई के भारत के 52वे मुख्य न्यायाधीश बनना भी निश्चित हो चुका है।
आपको बता दें कि परंपरा अनुसार तत्कालीन CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी देते हैं जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को समाप्त हो जाएगा।