Nothing phone 3a pro 30000 रुपए के बजट में एक ऐसा फोन जिसमें आपको 50 एमपी का सेल्फी कैमरा और Qualcomm Snapdragon 7s जीन 3 प्रोसेसर मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं नथिंग फोन 3a प्रो की। Nothing ने अपने नए फोंस को लॉन्च कर है जो मिड रेंज बजट में धांसू फीचर लेकर आया है।
Nothing phone 3a pro
Nothing ने अपना नया स्मार्टफोन 3a और फोन 3a प्रो को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे यह दोनों ही स्मार्ट फोंस के फीचर लाजवाब है। लेकिन आपको बता दें प्रोविजन में यूजर्स को बेहतर फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इस स्मार्टफन में AMOLED डिस्प्ले, 5000 माह की बैटरी और 50w की चार्जिंग के साथ 50 एमपी के सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें आपको 50 एमपी का में लेंस और 50 एमपी का पेरिस को कैमरा और 8 एमपी का अल्ट्रा व्हाइट एंगल लेंस मिल रहा है।
Nothing Phone 3a Pro कीडिजाइन
फोन की डिजाइन की बात करें तो डिजाइन अपने पुराने मॉडल जैसा ही है। इसका मतलब यह है कि इसमें आपको ट्रांसपेरेंट बैक पैनल मिल रहा है हालांकि रिपेयर कैमरा माड्यूल नया है। आपको बता दे कंपनी ने सर्कुलर मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया है जिसका डिजाइन सब्जेक्टिव है।
Nothing Phone 3a Pro लोगों ने नापसंद किया डिज़ाइन को
कुछ लोगों को नथिंग स्मार्टफोन का डिजाइन पसंद आया तो वही कुछ ऐसे लोग बिखेर जिन्होंने नत्थी किस फोन डिजाइन को नापसंद किया। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिसको डिजाइन से फर्क नहीं पड़ता। आपके बता दें फोन का झुकते हैं वो प्लास्टिक का नजर आता है लेकिन इस बार कमीनी इसमें बदलाव किया है बार कमीनी फोन में नया बटन दिया है। बटन का नाम Essential रेखा गया है, आपको बता दें यह बताना आपको पावर बटन के मूवी जी मिलेगा बटन का इस्तमाल Essential space, रिकॉर्ड करने के लिए और सेव कॉन्ट्रैक्ट पर जाने के लिए किया जाएगा। कुछ लोगों को इसकी पोजीशन कुछ ठीक नहीं लगी क्योंकि इसमें और पावर बटन में बहुत कन्फ्यूजन हो रही है।
कैमरा
बात करें कैमरे और उसकी परफॉर्मेंस की तो इस फोन में 50Mp + 50mp+ 8mp ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आपको बता दे कैमरे का इनिशियल इंस्पिरेशन काफी अच्छा है इसका फ्रंट और रियर दोनों ही कमरे से अच्छी क्वालिटी में फोटोस क्लिक हो रही है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s gen प्रोफेसर हैं। इसने डेली के काम करने के साथ ही गेमिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। आपको बता दे फोन में लेग या हैंग होने की दिक्कत अभी तक नजर नहीं आई है। आपको बता दे कंपनी इसे सिर्फ तीन ओस अपडेट ही देगी। इसमें सिक्योरिटी अपडेट 6 साल तक मिलेंगे।
कीमत
यहां “Nothing Phone 3A” के वेरिएंट्स और उनकी कीमतों को प्रस्तुत किया गया है।
वेरिएंट | कीमत (₹) |
---|---|
8GB रैम + 128GB स्टोरेज | 24,999 ₹ |
8GB रैम + 256GB स्टोरेज | 26,999 ₹ |
8GB रैम + 128GB स्टोरेज (पूरा फोन) | 29,999 ₹ |
8GB रैम + 256GB स्टोरेज (स्मार्टफोन) | 31,999 ₹ |
कब आएगी सेल?
यह दोनों फोन ब्लैक व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध है। अगर आपको यह फोन खरीदना है तो 11 मार्च का इंतजार करना होगा। आपको बता दे 11 मार्च को दोपहर 12:00 फ्लिपकार्ट पर इसकी सेज शुरू हो जाएगी।