
South Africa का चैंपियंस बनने का टूटा सपना, IND VS NZ भिड़ेगा फाइनल में
South Africa अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। कल अफ्रीका ने फिर इस बात को सिद्ध कर दिया कि आखिर क्यों साउथ अफ्रीका को चोकर्स का टैग दिया गया है। न्यूजीलैंड के साथ 5 मार्च को हुए सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम एक समय तक संभली हुई नजर आ रही थी लेकिन फिर उनका मिडिल ऑर्डर ऐसा चरमराया कि न्यूजीलैंड ने उन्हें पटक कर 9 मार्च को भारत के साथ होने वाले फाइनल से बाहर ही निकाल दिया और IND VS NZ फाइनलिस्ट बन गया है।
50 रन से हारी South Africa
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 363 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे पूरा करने में अफ्रीकी टीम असफल रही। 50 ओवर में 9 विकेट गवाकर 312 रन ही बना सकी और इस तरह एक बार फिर एक बड़े मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम फिर चूक गई और चोकर्स साबित हुई।
केन विलियमसन और रचित रविंद्र की शतकीय पारी
न्यूजीलैंड की टीम से रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने कल शतकीय पारी खेली जो न्यूजीलैंड के लिए इतने बड़े लक्ष्य बनाने में अहम साबित हुई। सचिन रविंद्र ने 101 गेंद पर 108 रन बनाए जबकि विलियमसन ने 94 गेंद पर 102 रन की शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी तोड़ा जिसने मौजूदा सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 356 रन बनाएं और मैच अपने नाम किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए इस रन टारगेट को सबसे बड़ा स्कोर माना जा रहा है।
फाइटर ऑफ़ द मैच
अफ्रीकी टीम ने रन चेज करते हुए अच्छी शुरुआत करने की कोशिश की। टेम्बा बवुमा ने 71 गेंद पर 56 रन की पारी खेली जबकि रासि वेन ने 66 बॉल पर 69 रन बनाएं। साउथ अफ्रीका टीम 218 रनों पर अपने 8 विकेट गाव चुकी थी। जिसके बाद डेविड मिलर ने तूफानी शॉट लगाकर मैच अपने खेमे में करने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी देर हो चुकी थी। मिलर ने मैच की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक भी पूरा किया। डेविड मिलर ने 67 गेंद पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें 10 चौके और चार छक्के भी शामिल थे।
अब दुबई में होगा निर्णायक मैच
साउथ अफ्रीका के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड और भारत के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का निर्णायक मैच दुबई में 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत दो बार की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है वही न्यूजीलैंड के पास एक ही चैंपियंस ट्रॉफी है। अब दोनों ही टीम एक दूसरे का सामना दुबई के नेशनल स्टेडियम में करेंगे। अब देखना यह होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी किस टीम के पास जाती है और किसको खाली हाथ अपने देश वापस लौटना पड़ेगा।
Moradabad Gangrape: 14 साल की दलित लड़की के साथ गैंगरेप, हाथ पर ‘ओम’ तेजाब से जलाया