Operation Spider Web: यूक्रेन ने रूस के 40 सैन्य विमान उड़ाए, शांति वार्ता पर मंडराया संकट”
Operation Spider Web: व्लादिमीर जेलेंस्की ने पुतिन के खिलाफ एक ऐसा दाँव फेंका के रूस की नींद उड़ गई। एक तरफ जहां जेलेंस्की शांति वार्ता की बात करते हैं तो दूसरी ओर यूक्रेन ने रूस के चार सैनिक हवाई अड्डे पर हल्ला बोल दिया और यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक हमला कर विश्व को चौंका दिया।