Ori’s Party वैष्णो देवी मंदिर जैसे पवित्र स्थान के पास , सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान जिन्हें सब “ओरी” के नाम से जानते हैं , ने ऐसा काम कर दिया जिसके तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। दरअसल 15 मार्च को सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वह एक निजी होटल में कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं जिसमें शराब की बोतल शामिल है।
Ori’s Party: जानिए पूरी वारदात
15 मार्च को सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी ओरहान जिन्हें सब “ओरी” के नाम से जानते हैं, उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई। जिसमें वह अपने कुछ दोस्तों के साथ निजी होटल “कटरा रिजॉर्ट एंड स्पा” में पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके और उनके आठ दोस्तों खिलाफ कटरा पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है, और पुलिस आगे के कार्रवाई कर रही है।
Ori’s Party: PDP स्पोकपर्सन मोहित भान का बयान
ओरी खिलाफ केस दर्ज होने पर PDP स्पोक पर्सन मोहित भान का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि ” मेने अभी एक-दो दिन पहले यह मसला जम्मू कश्मीर गवर्नमेंट और जम्मू कश्मीर पुलिस के नोटिस में लाया था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया ,इसके ऊपर एक्शन लिया है। यह एक एग्जांपल जो है वह सेट होना चाहिए , लाखों लोगों की श्रद्धा और भावना के साथ खिलवाड़ करने का जो इन लोगों का एक-एक फैशन बन गया है।
चाहे वह हजरतबल साइन में कोई लड़के हैं डीजे लगाकर डांस करने का हो , या माता वैष्णो देवी जाकर शराब पीने का हो।unhone आगे कहा की आपके पास कानून की कोई इज्जत नहीं है ,इन लोगों को जो हिंदुत्व को बदनाम करने में लगे हुए जो हिंदू की आस्थाओं को बदनाम करने में लगी है कि उन्होंने कहा की आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक हो चाहे बीजेपी हो या बड़े-बड़े के लोग हैं जो छोटी-छोटी बातों के ऊपर रोज अपना झंडा लेकर सड़कों पर निकल जाते हैं आज क्यों चुप है” ?
Ori’s Party: BJP के एमएलए राम कदम का बयान
BJP के एमएलए राम कदम का बयान सामने आया जिसमे उन्होंने कहा की “कानून कभी नेता अभिनेता देखकर कार्रवाई नहीं करता, कानून सभी के लिए समान है, और जब माता वैष्णो की भूमि पर शराब पीना मना है, उस प्रकार का कानून है वहां पर। स्वभाव रूप से कोई कानून तोड़ेगा तो क्या करें? क्यों बड़ा आदमी करके जाने दे ? ऐसे नहीं होता कानून समानता से काम करता है”।
Ori’s Party: जम्मू कश्मीर असेंबली सुनील शर्मा का बयान
जम्मू कश्मीर असेंबली सुनील शर्मा का बयान सामने आया जिसपर उन्होंने कहा की “पुलिस ने जिस प्रकार से अभी स्पष्टीकरण दिया है, मुझे लगता है कि कोई आउटकम ज़रूर आएगा। उसके बाद ही हम इस पर कोई प्रतिक्रिया दे सकते हैं, लेकिन माता वैष्णो देवी का जो बेस कैंप कटरा है ,वह प्रतिबंधित क्षेत्र है ,वहां पर इस प्रकार का मार्च या शराब का सेवन नहीं होना चाहिए लेकिन फिर भी कल जो घटना घटी है, उसमें पुलिस सामने आएगी।
यह भी पढ़े
Mohammed Shami पर मौलाना का एतराज: रोजा ना रखने और बेटी के होली खेलने पर उठाए सवाल