पाक-अफगान बॉर्डर पर तनाव चरम पर
Pakistan-Afghanistan clash: मंगलवार देर रात फिर से पाकिस्तानी सुरक्षा बल और अफगान तालिबान के बीच झड़प हुई। सूत्रों के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में सीमा पर दोनों पक्षों के बीच यह झड़प हुई। इससे पहले भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान के साथ रिश्ते ठीक नहीं है। आपको बता दे की हालात ऐसे हैं कि इस्लामाबाद और काबुल में किसी भी वक्त संघर्ष शुरू हो सकता है।
Pakistan-Afghanistan clash: एक दूसरे के पोस्ट पर कब्जा करने का दावा
दोनों ही पक्षों ने दावा किया है कि इस लड़ाई के दौरान एक दूसरे के पोस्ट पर कब्जा कर लिया है। साथ ही टैंकों के नुकसान की भी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी सरकारी मीडिया ने तालिबान पर बिना उकसावे के पहले गोली चलाने का आरोप लगाया।
जबकि अफगानिस्तान समर्थित सोशल मीडिया द्वारा दावा किया गया कि अफगानिस्तान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में उन जगहों को निशाना बनाया है जहां से अफगानिस्तान के लिए खतरा पैदा होने की आशंका है । इसके साथ ही साथ पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी बात कही गई है।
Pakistan-Afghanistan clash: पाकिस्तान बोला “तालिबान की चौकियां तबाह की”
पाकिस्तान के सूत्रों द्वारा दावा किया गया कि पाकिस्तान के हमले में तालिबान की कई चौकियो को भारी नुकसान हुआ है और उनकी चौकियों से आग की लपटे उठती हुई देखी गई है। पाकिस्तानी पीटीवी न्यूज़ में बताया कि अफगान तालिबान और फितना अल-खवारिज ने कुर्रम में बिना किसी कारण गोलीबारी की। पाकिस्तान सेना ने जिसका मुंह तोड़ जवाब दिया। यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की जवाबी गोलीबारी में एक तालिबानी टैंक नष्ट हो गया है जिससे हमलावर अपनी चौकिया छोड़कर भाग गए। वहीं दूसरी ओर काबूल यह दावा कर रहा है कि वह अपनी हवाई सीमा और संप्रभुता के उल्लंघन का जवाब दे रहा है।
Pakistan-Afghanistan clash: पाकिस्तान आर्मी हाई अलर्ट पर
सूत्रों की माने तो पाकिस्तान की सेना हाई अलर्ट पर है और किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जबकि अफगानिस्तान समर्थित वॉर ग्लोब न्यूज ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि तालिबान के एक ड्रोन ने पख्तूनख्वा के सीमावर्ती इलाकों में एक पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर विस्फोटक किया।
Pakistan-Afghanistan clash: अफगानिस्तान का दावा “58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया”
आपको बता दे कि इस झड़प की शुरुआत 9 अक्टूबर को हुई थी। इसी दिन अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों पर हवाई हमले हुए थे। तालिबान ने कहा था कि यह हमले पाकिस्तान द्वारा किए गए हैं। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 11 अक्टूबर को देर रात पाकिस्तान की 25 सैनिक चौकियो पर हमला कर दिया था। अफगानिस्तान ने यह दावा किया कि उसकी सेना ने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया।
Ceasefire” समझौते से 20 Hostages की रिहाई, Trump की Gaza Peace Plan पर शुरू हुआ पहला चरण
TTP chief killed: नूर वली महसूद पाकिस्तान हमले में मारा गया, टीटीपी का खौफनाक सरगना था
