पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या से जुड़ा मामला अब तेजी से खुलता जा रहा है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में एक और बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार तड़के पटना सिटी के मालसलामी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें विकास उर्फ राजा नामक अपराधी मारा गया। माना जा रहा है कि वह खेमका हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियारों की सप्लाई में शामिल था।