Phulera Dooj 2025: राधा-कृष्ण के प्रेम और फूलों की होली का पर्व
हर साल फागुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दोष मनाई जाती है. इस साल फुलेरा दूज एक मार्च यानी शनिवार को मनाई जाएगी. फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण की पूजा आराधना करने से उनको प्रसन्न किया जा सकता है. मान्यता है की इसी दिन राधा कृष्ण ने ब्रिज में फूलों से होली खेली थी।