PM Modi on Bengal : बंगाल के अलीपुरद्वार में आए प्रधानमंत्री मोदी, वहाँ आकर दिया भाषण और कुछ विषय पर करी बात ऑपरेशन सिंदूर, ₹1,010 करोड़ की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना, ममता सरकार के भ्रष्टाचार और केंद्र की नीतियों के ऊपर की चर्चा और ममता सरकार पर तंज कसा। मोदी जी के कुछ मुख्या आरोप थे की उनकी सर्कार में भरष्टाचार है, युवा पीड़ी में बेरोज़गारी की समस्या है, 70 से उम्र के ऊपर के लोगो को सुविधा न मिलना और भी अन्य आरोप लगाए।