PM Modi High-level meetings: पहलगाम हमले पर भारत अब निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार कर चुका है। यही कारण है कि मंगलवार सत्ता के शीर्ष पर बैठकों का दौर शुरू हुआ। बुधवार सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार हाई लेवल बैठके की है। क्योंकि अब यह मामला पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसे कूटनीतिक स्तर पर भी देखना बेहद जरूरी हो गया है। एक ओर 26 बेगुनाहों का कत्ल और उनके आकाओ को सजा देने की योजना तैयार कर रहा है। तो दूसरी ओर कूटनीतिक स्तर पर भी इसे दुनिया भर का समर्थन मिल रहा है। भारत ऐसी निर्णायक कार्रवाई करना चाहता है जिससे पहलगाम जैसी घटना दोबारा ना हो सके।