आज का सबसे अहम मुद्दा है कि देश के दूसरे सबसे बड़े विधानसभा Maharashtra का मुखयमंत्री कौन बनेगा ? और उससे भी बड़ा सवाल ये है कि किस पार्टी का होगा। इसका जवाब तो आज मतदान की गिनती ख़त्म होने के बाद ही पता चलेगा। हंलाकि गौर करने वाली बात ये है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए जारी लड़ाई में सत्तारूढ़ गठबंधन से ज्यादा खीचतान एमवीए गठबंधन के दलों में देखने को मिल रहा है। शायद यही कारण है की उम्मीदवारों के लिए नए-नए फरमान जारी हो रहे है।
Maharashtra विधानसभा चुनाव के नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना से पहले विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी बेहद सतर्क नजर आ रहा है क्योंकि उसे हार से ज्यादा खेला होने का डर सता रहा है। ऐसे में चुनाव जीतने वाले विधायकों के लिए मास्टर प्लान पहले ही तैयार हो गया है। जिसके शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने प्रत्याशियों संग ऑनलाइन मीटिंग कर उन्हें चुनाव नतीजे घोषित होते ही तुरंत मुंबई पहुंचने को कहा है।
Maharashtra शरद पवार ने ऑनलाइन बैठक में दिए मंत्र
एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवारों की शुक्रवार को एक ऑनलाइन बैठक बुलाई गयी थी। इसमें कई दिग्गज नेता शामिल हुए जिसमे पार्टी प्रमुख शरद पवार, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने उम्मीदवारों का मार्गदर्शन किया। उम्मीदवारों को बताया गया कि आपत्तियां कैसे दर्ज कराई जानी चाहिए। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना है कि मतगणना के अंत में सी-17 फॉर्म पर क्या जानकारी थी और मतगणना के दौरान कौन सी जानकारी हमे दिखाई जा रही है।
Maharashtra जारी किये गए सी-17 फॉर्म को लेकर विशेष निर्देश
सी-17 फार्म को लेकर एमवीए के तीनों घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों को खासतौर से निर्देशित कर दिया है। सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन एमवीए में अभी CM का चेहरा ही नहीं तय हुआ है , लेकिन महायुति से ज्यादा एमवीए में Maharashtra मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान है। एक कारण यह भी है कि विजयी प्रतयाशीयो को मुंबई बुलाया गया है ताकि वे महायुति के किसी प्रलोभन में न आ सकें।
Maharashtra क्या है महायुति की रणनीति
वहीं सूत्रों के मुताबिक पवार और ठाकरे दोनो ने ही अपने उम्मीदवारों को प्रोत्साहित हारते हुए कहा है कि Maharashtra चुनाव जीतने वाले महायुति के दबाव की रणनीति का शिकार न बनें। और बिलकुल इसी तरह की योजना भाजपा, शिवसेना व एनसीपी की तरफ से भी बनाई गई है फिर भी एमवीए का खेमा ज्यादा सतर्क है।
Maharashtra क्या होगी कांग्रेस की रणनीति
Maharashtra नतीजों को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है और चुनाव के लिए अपनी रणनीति के साथ तैयार है। कांग्रेस अपने विधायकों को दूसरे राज्यों में भेजने के बारे में सोच रही है। इसके लिए बाकायदा एक विशेष विमान भी तैयार रखा गया है जो पार्टी विधायकों को बंगलूरू लेकर जाएगा। कयोकि कांग्रेस के अंदर ये दर बना हुआ है कि एमवीए की सरकार बनने से रोकने के लिए भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपनाएगी।
Maharashtra भाजपा बना रही आगे की रणनीति
इस बीच भाजपा ने नतीजों से पहले ही सरकार बनाने की मुहिम तेज कर दी है और अग्रिम तैयार में जुट चुकी है। पार्टी ने छोटे-छोटे दलों से अपने आपको नजदीक करने की कोशिश शुरू कर दी है और उनसे संपर्क साधा है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास सागर बंगले पर शुक्रवार को काफी हलचल देखने को मिली। Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता बाला नांदगांवकर भी फडणवीस से मिलने के लिए पहुंचे।
वही खबर ये भी है प्रहार संगठन के नेता बच्चू कड़ू, बहुजन विकास आघाड़ी के हितेंद्र ठाकुर से भी संपर्क कर भाजपा ने सरकार बनाने में मदद की मांग राखी है। हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनसे महायुति और एमवीए दोनो ही गठबंधन की तरफ से संपर्क साधा है। वहीं, वंचित विकास आघाडी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने स्पष्ट किया है कि राज्य में जिसकी भी सरकार बनेगी पार्टी उसमें शामिल होगी।
साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार Nayanthara जिनका साल 2003 से पहले बॉलवुड से कोई नाता नहीं था
1 thought on “Maharashtra: CM पद को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन से एमवीए में भारी खींचतान, उद्धव -शरद ने उम्मीदवारों को दिए मंत्र”