INDIA Alliance: इंडिया अलायंस के नेतृत्व को लेकर फिलहाल इस गठबंधन में काफी खींचतान चल रही है। इस बात को लेकर बहस जारी है कि आखिर इंडिया गठबंधन का नेतृत्व किसके हाथों में होगा? और कौन इसका कप्तान बनेगा? लेकिन ममता बनर्जी के बयान और गैर कांग्रेसी दलों का ममता बनर्जी के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। और यह साबित करता है कि इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस के राहुल गांधी की भूमिका अब खतरे में है। ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर इंडिया गठबंधन की कप्तानी किसके हाथ में जाती है।
INDIA Alliance: समर्थन करने वालों का किया आभार
INDIA Alliance: लगातार तीन बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री रह चुकी ममता बनर्जी ने बुधवार को इंडिया गठबंधन के संभावित नेता के रूप में जिन लोगों ने भी उनका समर्थन किया उन सभी विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं का ममता बनर्जी ने आभार व्यक्त किया। और उन्हें धन्यवाद दिया। वहीं पूर्वी मेदिनीपुर जिले की यात्रा के दौरान जब मीडिया कर्मियों से उनकी बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक की सफलता के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और मेरे नेतृत्व में विश्वास जताने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं का आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा उन्होंने मुझे जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं सभी की आभारी हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हू। मैं चाहती हूं कि वह नेता और उनकी पार्टी अभी अच्छी रहे। मैं यह भी चाहती हूं कि भारत ठीक रहे। मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था। अब इसकी देखभाल करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर करता है। अगर वह इसे एकजुट नहीं रख पाते हैं तो मैं क्या कर सकती हूं ? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है।
INDIA Alliance: किन नेताओं ने किया ममता बनर्जी का समर्थन
INDIA Alliance: ममता बनर्जी का समर्थन करने वाले जो नेता है उनमे सबसे पहला नाम RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का है। समाजवादी पार्टी के बड़े नेता उदयवीर सिंह और वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद विजय साई रेड्डी के साथ कई प्रमुख विपक्षीय नेताओं ने इंडिया गठबंधन को लीड करने के लिए ममता बनर्जी का समर्थन किया और उनके पक्ष में हामी भरी है। तो वहीं RJD नेता लालू यादव ने कहा कि हम ममता बनर्जी का समर्थन करेंगे उन्हें इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने की अनुमति दी जानी चाहिए। तो वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि फैसला आम सहमति से होना चाहिए।
INDIA Alliance: इस सासंद ने ममता बनर्जी के लिए किया X पर पोस्ट
INDIA Alliance: वाईएसआरसीपी के सांसद विजय साई रेड्डी ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की पॉलिटिकल स्किल के प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट किया और लिखा की ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए आदर्श उम्मीदवार है। क्योंकि उनके पास गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए आवश्यक पॉलिटिकल और इलेक्टोरल अनुभव है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने भी यह कहा कि अगर ममता बनर्जी ने कोई इच्छा व्यक्त की है तो इंडिया गठबंधन के नेताओं को इस पर विचार करना चाहिए। यह बहुत आवश्यक है। इससे गठबंधन और मजबूत होगा।
INDIA Alliance: ममता की मेजबानी पर कांग्रेस की राय
INDIA Alliance: जहां अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता और इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता ममता बनर्जी का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के अलग ही बोल हैं। सांसद मनिकम टैगोर के साथ कई कांग्रेसी नेताओं ने टीएमसी के राष्ट्रीय प्रभाव पर बड़े सवाल उठाए हैं। और इस मांग को खारिज कर दिया है । वहीं टैगोर ने यह बयान दिया कि बंगाल के अलावा TMC का स्ट्राइक रेट ही क्या है? गोवा, त्रिपुरा, मेघालय और असम में क्या हुआ ?टीएमसी को इसका जवाब देना पड़ेगा। वहीं दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों वाले इंडिया गठबंधन को आंतरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ममता बनर्जी आशावादी बनी हुई है ।
National Energy Conservation Day 2024: तिथि, थीम, इतिहास, महत्व, और प्रमुख तथ्य
Dommaraju Gukesh ने तोड़ी रिकॉर्ड की दीवार, बने World Chess Champion