महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल तो कर ली है लेकिन अभी तक Maharashtra CM तय नहीं हो पाया है की आखिर महाराष्ट्र की कुर्सी किसके हाथो में सौपी जाएगी। हालांकि इसे लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है पर अभी निर्णय साफ़ नहीं हो पाया है। वही विश्लेषकों का मानना है की, जिस तरह से इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है इस नाते Maharashtra CM भाजपा का ही उमीदवार होगा। पर फ़िलहाल दोनों ही पार्टियों ने अभी इस पर चुप्पी साधी हुई है।
Maharashtra CM: शिवसेना समर्थक गिना रहे है शिंदे की अहमीयत
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद Maharashtra CM के चेहरे पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है । पर जिस तरह से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक है तो सेफ है” का नारा दिया था वह काफी सुर्खियों में रहा था, और इस स्लोगन का काफी असर चुनाव के दौरान देखने को भी मिला था। इसका तोड़ विपक्ष के पास निकाले नहीं निकला। अब एकनाथ शिंदे के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के समर्थक और उनके नेता इसी नारे के जरिए एकनाथ शिंदे की अहमियत गिना रहे हैं। जिसके साथ “एकनाथ है तो सेफ है” स्लोगन को सुर्खियों में लाने की कोशिश शिवसेना और उसके समर्थक कर रहे हैं।
Maharashtra CM: शिवसेना ने भाजपा पर वादा करने का लगाया आरोप …?
शिवसेना की जानी-मानी प्रवक्ता और चुनाव से पहले विधान परिषद की सदस्य बनी डॉक्टर मनीषा कायंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने”एक है तो सेफ है” के लोगों को शिंदे से जोड़ा। आपको बता दे की Maharashtra CM की इस दौड़ में देवेंद्र फडणवीस आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं ,भले ही सभी शिवसेना के नेताओं ने यह कहा कि जो भी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह करेंगे वह फैसला उन्हें मंजूर होगा लेकिन महयुति गठबंधन में अंदर ही अंदर क्या चल रहा है इसकी जानकारी साफ-साफ तो किसी को नहीं पर हलचल का पता जरूर चल रहा है। शिवसेना नेताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये कहा की भाजपा ने Maharashtra CM शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था और वह अपने वादे से पलट रहे है। अब भाजपा इस बात से साफ इनकार कर रही है कि उसने ऐसा कोई भी वादा किया था। बीजेपी का कहना है की ऐसी कोई भी शिवसेना और भाजपा के बीच डील नहीं हुई थी।
मनीषा कायंदे की पोस्ट ने बटोरी सुर्खियां
मनीषा कायंदे का यह पोस्ट सुर्खिया बटोर रहा है क्योंकि इसने सियासी मुद्दे को और गर्म कर दिया है। इस पोस्ट पर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि यह पोस्ट उस वक्त किया गया जब मुंबई स्थित भाजपा कार्यालय पर लगा एक पोस्टर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। आपको बता दे भाजपा के मुस्लिम नेता हाजी अरफ़ात शेख ने इस बैनर को लगाया था। जिसमे देवेंद्र फडणवीस को Maharashtra CM की शपथ लेते हुए दिखाया गया है। और इस पोस्टर में मराठी में लिखा है “मी देवेंद्र गंगाधर राव फडणवीस ईश्वर साक्ष शपथ घेतो “यानी मैं देवेंद्र गंगाधर राव फडणवीस ईश्वर के नाम की शपथ लेता हूं”।
Bengaluru murder case: अपार्टमेंट में ले जाकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या 2 दिन बैठा रहा शव के साथ ।
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक XEV 9e और BE 6e SUVs हुयी लॉन्च, जाने कीमते और फीचर्स
1 thought on “Maharashtra CM: किसको मिलेगी महाराष्ट्र की कुर्सी ? भाजपा-शिवसेना के बीच पक रही सियासी खिचड़ी ?”