Maharashtra में सीएम के चेहरे को लेकर जहां शिवसेना और बीजेपी के बीच खींचतान चल रही थी वहीं अब एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपने सारे जज्बातों को जनता के सामने पेश किया है। आपको बता दे की इस बार विधानसभा चुनाव में Maharashtra में महायुति गठबंधन में प्रचंड जीत हासिल की थी जिसके बाद Maharashtra में CM को लेकर लगातार खींचतान चल रही है। और कहीं ना कहीं भाजपा और शिवसेना के बीच खटास देखने को मिल रही थी जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बड़े बयान दिए हैं उन्होंने कहा कि जो भी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का होगा वह उनको मंजूर है।
Maharashtra : शिंदे का बयान “CM बनने की लालसा नहीं”
Maharashtra में CM पद को लेकर शिवसेना गुट पर उठ रहे ही सभी सवालों पर शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे ने पूर्णविराम लगा दिया है। आज यनि बुधवार को एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कहा की मरे मन में CM बनने की कोई लालसा नहीं है। CM पद को लेकर जो भी फैसला प्रधानमंत्री मोदी और अमितशाह जी का होगा वो मुझे और पूरी शिवसेना को स्वीकार होगा। हमारे कारण सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं आएगी।
Maharashtra : “पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा सहयोग किया”: शिंदे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे ने अमितशाह और नरेंद्र मोदी के सहयोग को सराहा। और कहा की प्रधानमंत्री जी औरअमितशाह ने मेरा पूरा सहयोग किया। और मैं उनका धन्यवाद् करता हु की उन्होंने मुझ जैसे एक आम नेता को मुख्यमंत्री पद जिम्मेदारी दी और मुझ पर विश्वास जताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की Maharashtra जैसे राज्य का CM होना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। मई खुद को कभी भी कम के रूप में नहीं देखा। पिछले ढाई साल में हमने खूब काम किया है दिन रात एक करके हमने Maharashtra को विकास की ओर बढ़ाया। साथ ही हमने हर वॉर को साथ लेके चलने का काम किया है। अमित शाह और पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे के एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के सपने को पूरा किया है। मैं रोने वालों और लड़ने वालों में से नहीं हूं। मैं भागने वाला नहीं समाधान करने वाला व्यक्ति हूं।
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने Maharashtra की जनता को धन्यवाद भी किया और कहां कि मुझे जनता पर बहुत गर्व है कि उन्होंने महायुति को पूर्ण बहुमत से जिताया और महायुति पर विश्वास जताया और उनकी विकास की योजनाओं का पूर्ण रूप से समर्थन किया। आगे उन्होंने कहा कि आम आदमी को कहां-कहां दिक्कत आती है, मैं सब समझता हूं। मैं कभी भी मुख्यमंत्री के रूप में खुद को नहीं देखा मैंने आम आदमी की तरह काम किय। और खुद को हमेशा एक आम आदमी के रूप में ही समझा है ,और Maharashtra की जनता की सेवा के लिए खुद को समर्पित किया है। मैंने हमेशा Maharashtra की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है। हमारे काम का ही है नतीजा है कि Maharashtra की जनता ने हमें फिर से चुना है। हमने लाडली बहन योजना पर काम शुरू किया और मैं लाडली बहनों का लाडला भाई हूं और उन्हें दिल से धन्यवाद कहना चाहता हू।
शिंदे बोले अमित शाह से फोन पर की बात
एकनाथ ने कहा कि अगर मेरी वजह से Maharashtra में सरकार बनाने में कोई भी अड़चन आए कोई भी समस्या आती है तो पीएम मोदी और अमित शाह अपने मन में कोई भी संदेह न लाये और आपका जो भी निर्णय होगा वह मुझे और मेरी पूरी शिवसेना को मंजूर होगा। हमारे परिवार के आप मुखिया हैं। जिस तरह भाजपा के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं हम भी उसी तरह आपके फैसले को स्वीकार करेंगे । मैंने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत भी की और उन्हें बताया कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई भी अड़चन नहीं आएगी।
झाँसी में गरजे Baba Bageshwar, बोले “गजवा ए हिन्द या भगवा ए हिन्द जो होना है हो जाए”
1 thought on “Maharashtra : एकनाथ शिंदे की ताज़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा ” मोदी- शाह का जो भी फैसला होगा,वो हमे मंजूर है “”