Mahila samman yojna: आज सुबह दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे केजरीवाल द्वारा पेश किया गया “महिला सम्मान योजना” प्रस्ताव पारित किया गया।आपको बता दें की इस योजना को पारित करने में वित्त विभाग के कारण कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ा था, दरअसल वित्तीय विभाग ने पहले इस योजना पर आपत्ति जताई थी। आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द्र केजरीवाल ने इस प्रस्ताव के पारित हो जाने के बाद ये कहा की अभी केवल 1000 रूपए तक की मंजूरी ही दी गयी है। हालांकि सरकार बनने के बाद ये धन राशि 2100 रूपए कर दी जाएगी।
Mahila samman yojna: योजना पर केजरीवाल ने क्या कहा
Mahila samman yojna: आज सुबह ये कैबिनेट की मीटिंग दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में हुई थी । वही केजरीवाल ने बताया की आने वाले 10-15 दिनों में चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। इसलिए फिलहाल अकाउंट में पैसे डालना संभव नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि आज मैं एक बड़ी घोषणा करने वाला हूं जो दिल्ली की मेरी माता और बहनों के लिए है दिल्ली की हर महिला के बैंक में हर महीने हजार रुपए डाले जाएंगे और यह प्रस्ताव पारित हो गया है आगे उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो जाएगा और इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को हजार रुपए की स्थान पर ₹2100 दिए जाएंगे।
Mahila samman yojna: कौन होगा योजना से लाभान्वित
Mahila samman yojna: योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की महिलाओं को मिलेगा जिन्हें हर माह हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी।
योजना के लिए योग्य केवल वहीं महिलाएं होंगी जो सरकार की किसी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं।
सरकारी कर्मचारी नहीं होनी चाहिए,इनकम टैक्स न देती हो।
फार्म के साथ हर महिला को आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की सभी जानकारियां देनी होगी।
योजना के लिए पात्र महिला को एक फॉर्म भरना होगा और सेल्फ डेक्लेरेशन देना होगा कि किसी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है या सरकारी कर्मचारी नहीं है।
Mahila samman yojna: कह देना अरविंद केजरीवाल जादूगर है – केजरीवाल
Mahila samman yojna: केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों का कहना था कि यह तो हो ही नहीं सकता। यह तो संभव ही नहीं है लेकिन। केजरीवाल जो ठान लेता है वह करके रहता है फिर मुझे कोई ताकत नहीं रोक सकती। दिल्ली के मेरे दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर हम बड़ी से बड़े अड़चनों को पार करके अपने सारे काम करवा लेते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते रहते हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है । पैसे कहां से आएंगे? मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं मैं अकाउंट का जादूगर हूं। मुझे पता है कि पैसे कहां से लाने हैं और पैसे कहां से बचाने हैं और पैसे कहां पर खर्च करने हैं। तुम चिंता मत करो। मैं अगर कह दिया तो कह दिया। मैंने कहा कि हजार रुपए हर महीने दूंगा तो हजार रुपए हर महीने आज से शुरू कर दिए हैं।
वही खबर ये थी की यह ऐलान अगले साल होने जा रहा था लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है वही आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में लौटने की तैयारी में जुट चुकी है।
Margashirsha Purnima 2024: जानें तारीख, महत्त्व और पूजा विधि
1 thought on “Mahila samman yojna: पास हुई ‘आप’ की “महिला सम्मान योजना”, जानिए किसको और कैसे मिलेगा इसका लाभ?”