Aarambh News

एक तरफ यूपी में by-election, दूसरी तरफ पथराव, इन सीटों पर जमकर हुआ हंगामा

by-election

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आज by-election है, जिसके लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस दौरान कई जगहों पर हंगामे की खबरें सामने आ रही है। कहीं पथराव, तो कहीं मतदान के बहिष्कार का मामला सामने आया है। तो वही समाजवादी पार्टी ने भी अपने एक्स हेंडल से कई वीडियो जारी करते हुए ये दावा किया है की मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है और डराया ,धमकाया और भगाया जा रहा है। जिससे जनता अपने अधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रही है।

by-election के दौरान हो रहा है बहिष्कार

मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा के पड़रा हनुमान गांव में बहिष्कार का मामला सामने आया है आपको बता दे की ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे थे। उनकी ये मांग थी कि गांव को औद्योगिक क्षेत्र से बाहर किया जाए।जिसकी जानकार एडीएम के पास पहुंची जिसके बाद एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के आश्वासन के बाद हंगामा थम गया और वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। मुजफ्फरनगर के मीरापुर से भी by-election -मतदान के दौरान हंगामे की खबर सामने आयी है। यहां अचानक ही ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिय। इसी पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को काबू किया और उपद्रवियों को खदेड़ दिया। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी पहुंच गए है।

मतदान के दौरान प्रत्याशी की पुलिस से हुई नोकझोक

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है।वहा मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और स्थानीय पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आरम्भ न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान का आरोप है कि गांव के अंदर जाने के लिए पुलिस ने चेक पोस्ट बनाया है। आधार कार्ड चेक करने को लेकर आरोप लगाते हुए सपा उम्मीदवार और स्थानीय पुलिस जमकर नोकझोंक और काफी देर तक बहस हुई।

सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए आरोप

कुंदरकी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के  उम्मीदवार हाजी रिजवान ने पुलिस प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगते हुए ये कहा है by-election की लगभग 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नहीं बनाने दिए गए है जो की सरासर गलत है। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हाजी रिज़वान ने पुलिस पर इसके अलावा भी कई आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा की पुलिस उन्हें वोट नहीं डालने दे रही है वोटर लिस्ट को पुलिस द्वारा गायब किया जा रहा है, मतदाताओं से पर्चियां को छीन लिया जा रहा है। जबकि by-election सपा उम्मीदवार ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाताओं की जगह पुलिस वोट डाल रही है और पुलिस भाजपा प्रत्याशी की पर्ची से वोट डाल रहे हैं। यह भाजपा की रची रचाई षड्यंत्र है।

फर्जी वोटिंग कराई जा रही है?

कानपुर कस मतदान केंद्र का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मतदान के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस की सख्ती नज़र आ रही है। मतदान केंद्रों के पास पुलिस और पैरा मिलिट्री ने भीड़ को काफी सही ढंग में मैनेज किया और उपद्रवियों को खदेड़ा।हालांकि आरम्भ न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर-मीरापुर उपचुनाव रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने मतदान को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने आरोप लगाया है की वोटिंग के लिए बहार से लोग बुलाये जा रहे है। मदरसे और मस्जिदों में असलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोगो को रोका गया है। मिथलेश पाल ने कहा कि पुलिस हमारे लोगों को भगाकर दूसरे लोगों को सय दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी वोटिंग कराई जा रही है जिसका अंजाम ठीक नहीं होगा।

Android16 के फीचर्स आपको भी कर सकते है हैरान ,google के नए अपडेट में जानिए क्या कुछ है खास ?

Exit mobile version