Sanjeevani Yojna: दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए एक बड़ा ऐलान किया और Sanjeevani Yojna की शुरुआत की घोषणा की। विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपनी पूरी तैयारी में जुट चुकी है और दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए है समहावत प्रयास कर रही है।
Sanjeevani Yojna: किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ
Sanjeevani Yojna: अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषणा की गई इस संजीवनी योजना से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लाभ मिलेग। इस योजना की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली वालों के लिए संजीवनी लेकर आया हूं। आपको बता दें दिल्ली में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। यह केजरीवाल की गारंटी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वयं रजिस्ट्रेशन करेंगे।
Sanjeevani Yojna: कैसे मिलेगा योजना का लाभ
Sanjeevani Yojna: आपको बता दे की इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र को पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस योजना के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे और इसके लिए कोई अपर लिमिट नहीं होगी,ना ही किसी एपीएल, बीपीएल कार्ड की आवश्यकता है। इसके अलावा केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमारे कार्यकर्ता आपके घर में आएंगे। आपको एक कार्ड देंगे उस कार्ड को संभाल कर रखना होगा। और इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दो से तीन दिनों में शुरू हो जाएगी। चुनाव के बाद यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।
Sanjeevani Yojna: प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज
Sanjeevani Yojna: अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजीवनी योजना का ऐलान करते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। इलाज की लागत की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक-दो दिन में प्रारंभ कर दिया जाएगा वहीं आप कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन के लिए आपके घर आएंगे और वह आपको एक कार्ड देंगे जिसे सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है। चुनाव के बाद जब दिल्ली की कमान हमारे हाथों में आएगी तो यह नीति लागू की जाएगी।
Sanjeevani Yojna: महिलाओं और ऑटो चालकों के लिए भी बना चुके है योजना
Sanjeevani Yojna: आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी भी वोट को हाथ से जाने नहीं देना चाहती फिर वह चाहे बुजुर्गों के वोट हो या महिलाओं के या युवाओं के कुछ दिन पहले भी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। जिसके तहत महिलाओं को हर माह 2100 रूपए दिए जाएंगे फिलहाल 1000 रूपए की मंजूरी उन्हें प्राप्त हुई थी। लेकिन, यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो इस धनराशि को 1000 से बढ़कर 2100 कर दिया जाएगा। वहीं ऑटो चालकों के लिए 5 गारंटी की योजना का भी ऐलान आम आदमी पार्टी के द्वारा किया गयाहै।
Sanjeevani Yojna: सभी सीटों पर उतार चुकी है प्रत्याशी
Sanjeevani Yojna: आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। जिसके लिए वह कई वादे जनता से कर रही है और कई बड़े ऐलान भी कर रही है। साथ ही योजनाएं भी बना रही है। वही दूसरी तरफ सबसे पहले उम्मीदवार की घोषणा भी आम आदमी पार्टी ने कर दिया। पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया और राखी जैसे बड़े नेताओं की सीट में उलट फेर करने में भी आम आदमी पार्टी ने संकोच नहीं किया।
Room heater: रूम हीटर इस्तेमाल करने से पहले यह सात चीजों का रखें खास ख्याल।