Maharashtra में महायुति के चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। Maharashtra कार्यवाह मुख्यमंत्री और शिव सेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के अपने पैतृक गांव जाने के कारण बीते शुक्रवार को होने वाली महायुति की बैठक स्थगित हो गई। आशंका यह जताई जा रही है कि नई सरकार के गठन में और देरी हो सकती है। 29 नवंबर को शिंदे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुंबई लौटे और सभी कार्यक्रम रद्द कर अपने गांव सातारा निकल गए। आज शाम शिंदे बड़ा फैसला ले सकते हैं।
Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने डिप्टी CM पद को लेकर जताई सहमति
आपको बता दें कि Maharashtra विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आए हुए 7 दिन हो चुके हैं। महायुति में शामिल भाजपा सहित शिवसेना एकनाथ शिंदे और एनसीपी अजीत पवार गुट ने 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री को लेकर संस्पेंस बना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद को लेकर सहमति जाहिर कर चुके हैं लेकिन इसी के साथ गृह मंत्रालय पर पड़े हुए हैं। इसी बीच उन्होंने कल यानी 29 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
Maharashtra : कौन से विभाग किसके पास रहेंगे
गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद भी विभागों को लेकर गठबंधन में दावपेंच का सिलसिला कायम है। एक तरफ जहा भाजपा गृह, राजस्व, कानून, शिक्षा, ऊर्जा और ग्रामीण विकास मंत्रालयों को अपने पास रखना चाहती है वहीं दूसरी ओर शिवसेना को हेल्थ, शहरी विकास, लघु एवं उद्योग मंत्रालय ऑफर किया है। एनसीपी अजीत पवार गुट को वित्तीय, योजना, सहयोग, कृषि विभाग देने की पेशकश की।
वहीं दूसरी ओर BJP के एक वरिष्ठ नेता ने चर्चा वार्ता के दौरान बताया कि संघ से हरी झंडी मिलने के बाद CM पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल है। शपथ ग्रहण 5 दिसंबर 2024 को दोपहर 1 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। शिवसेना और NCP की ओर से एक-एक डिप्टी CM भी शपथ लेंगे।
महायुति में किसके पास होगा गृह मंत्रालय … चल रही खींचतान
आपको बता दे Maharashtra में शिंदे सरकार के दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला हुआ था। इस मंत्रालय को छोड़ने की उनकी बिलकुल भी इच्छा नहीं थी । वहीं शिंदे गुट का कहना है कि अगर डिप्टी CM का पद हमें मिल रहा है तो गृह मंत्रालय भी उन्हें ही मिलना चाहिए। वही अमित शाह के साथ बैठक में भी इस मुद्दे का हल नहीं निकल पाया।
पहले गृह मंत्रालय देवेन्द्र फड़णवीस के पास था। इसलिए फड़णवीस किसी भी हालत में गृह मंत्री का पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। तो वही यव भी माना जा रहा है कि इस विवाद के चलते शाह की बैठक में कैबिनेट गठन पर कोई समाधान नहीं निकल पाया। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि बीजेपी गृह मंत्री का पद कभी हाथ से नहीं निकलने देगी।
शिवसेना विधायक का बड़ा बयान
तो वही इन सभी विवादों के मध्य शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की एकनाथ शिंदे को जब भी कोई बड़ा फैसला लेना होता है तो वह अपने गांव चले जाते है। और आज शाम को एकनाथ शिंदे कोई बड़ा फैसला ले सकते है। इससे पहले भी संजय शिरसाट ने कहा था की शिंदे Maharashtra में डिप्टी पद के CM को स्वीकार नहीं करेंगे।
Sambhal : डीएम ने कर दिया कुछ ऐसा, भड़क उठे अखिलेश यादव, जानिए पुर मामला
4 thoughts on “Maharashtra: महायुति में गृह मंत्रालय को लेकर पेंच, CM पद के लिए फडणवीस का नाम तय”