Site icon Aarambh News

Pratapgarh crime: तीन बच्चों समित मां ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पति की शराब की लत से थी परेशान।

Pratapgarh crime

एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Pratapgarh crime: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के भदोही गांव में एक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Pratapgarh crime से आया हैरान कर देने वाला मामला।

Pratapgarh crime: मृतका की पहचान कोमल उर्फ दुर्गेश्वरी देवी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। उनके तीन बच्चे था जो की  डेढ़ वर्षीय, ka है तीनो  ही  बच्चे  एक साथ  हुआ था । जो इस दुखद घटना में शामिल थे। शुक्रवार शाम को, कोमल के पति संदीप कुमार गौतम ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की थी। इससे आहत होकर, कोमल ने रात में अपने तीनों बच्चों के साथ फांसी लगा ली।

Pratapgarh crime; सभी हुआ हैरान

शनिवार सुबह, जब कोमल की सास ने देखा कि वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, उन्होंने दरवाजा खोला और कोमल तथा उनके तीनों बच्चों के शव फंदे से लटके हुए पाए। यह दृश्य देखकर सास चीख पड़ीं, जिससे अन्य परिजन और पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए।

Pratapgarh crime: पुलिस की करवाई

Pratapgarh crime: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, मृतका के पति संदीप कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।वही पुलिस ने बतया की छत के सहारा लेकर पहले बच्चों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया उसके बाद मां खुद लटक गई। घटना के बाद से संदीप फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं आरोपी को जल्दी से जल्दी सजा दिलाने की बात भी की।

संदीप को थी शराब की लत

संदीप कुमार गौतम मजदूरी का काम करता है और उसे शराब की लत थी। वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। शुक्रवार शाम को भी उसने कोमल के साथ मारपीट की थी, जिससे आहत होकर कोमल ने यह कठोर कदम उठाया।

महिलाएं घरेलू हिंसा के चलते उठा लेती है ऐसे कदम।

घरेलू हिंसा की ऐसी वारदात आए दिन सामने आती रहती है। महिलाएं कभी दहेज के चलते तो कभी पति की मारपीट की वजह से ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाती हैं। वही इस घटना के बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल है। और पुलिस जल्दी से जल्दी आरोपी को ढूंढने में लगी हुई है।

Shocking: ऑनलाइन पार्सल में निकली लाश फिरौती की रखी मांग।

ARM Review: Tovino थॉमस की तीन भूमिकाओं की रोमांचक यात्रा

Exit mobile version