Site icon Aarambh News

Pre Holi Skin Tips: होली पर अपनी स्किन का रखें खास ध्यान फॉलो करो हमारी यह टिप्स।

Pre Holi Skin Tips
FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

होली रंगों और खुशियों का तोहार है लेकिन इसके साथ ही Pre Holi Skin Tips यह हमारी त्वचा के लिए कई चुनौतियां भी लाती है केमिकल युक्त रंग और धूप से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए होली खेलने से पहले सही स्किन केयर रूटीन अपनाना बहुत जरूरी है . ताकि आपकी त्वचा सुरक्षित और चमकदार बनी रहे। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी त्वचा पर रंग नहीं चढ़ेगा और वह चमकदार रहेगी।

Pre Holi Skin Tips होली खेलने से पहले कैसे करें स्क्रीन की देखभाल?

•होली खेलने से पहले अपनी पूरी बॉडी पर नारियल या सरसों का तेल लगा ले तेल के इस्तेमाल के बाद आपकी त्वचा पर रंग नहीं चढ़ेगा जिससे होली खेलने के बाद आपको रंग हटाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। वही आप तेल में गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिलकर भी लगा सकते हैं।

• होली के दौरान तेज धूप में खेलने से ट्रेनिंग और सन ब्रेक हो सकता है। इसीलिए होली खेलने से पहले अपने त्वचा पास सनस्क्रीन जरूर लगाए। इसे हर तीन-चार घंटे में दोबारा अप्लाई करते रहे इससे आपकी स्किन पर कोई भी नुकसान नहीं पड़ेगा और आपकी त्वचा चमकती रहेगी।

• रंग चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो लेकिन वह आपकी त्वचा पर हानिकारक प्रभाव डालता ही है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको इस चीज का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि ड्राई त्वचा पर होली का रंग जल्दी चिपक सकता है इसे रोकने के लिए आप अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल की मोटी परत लगे।

• होली खेलते समय रंग नाखूनों में घुस जाता है इससे बचने के लिए आप डार्क कलर की नेल पेंट लगाए नाखूनों पर वैसलीन या तेल लगाए और होली के बाद नेल पॉलिश रिमूव कर दे इससे आपके नेल्स अच्छे रहेंगे और उन पर कोई भी नुकसान नहीं होगा।

• होली में होठो का खास ध्यान रखें क्योंकि होठो की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है इसलिए होली खेलने से पहले अपने होठों पर लिप बाम या वैसलीन जरूर लगाए। इसके अलावा कोकोनट ऑयल का भी इस्तेमाल आप कर सकते हो। वही होठो पर मैट लिपस्टिक लगाने से भी रंगों से बचाव हो सकता है।

• होली के रंगों से बालों पर सबसे ज्यादा नुकसान होता है। होली खेलने से पहले अपने बालों में नारियल का तेल या सरसों का तेल जरूर लगाए। इस आपके बालों में रंग चिपकता नहीं है और आसानी से रंग निकल जाता है। वही बाल खुले रखने से बालों में रंग ज्यादा जाता है इसलिए बालों का जुड़ाबनाकर रखें।

Pre Holi Skin Tips होली खेलने के बाद त्वचा की देखभाल कैसे करें।

•हल्के क्लींजर से चेहरे को धोए
•अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर करें
•फेस पैक लगाएं
•बालों की अच्छे से मसाज करें

Pre Holi Skin Tips खीरे से हटाए होली का रंग

इसके अलावा होली का रंग छूटने के लिए खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके लिए आपको खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालना है फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल और सिरका मिक्स करना होगा कॉटन की मदद से इसे मिलने के बाद चेहरे पर लगाना होगा 10 से 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो ले इससे रंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है

होली में रंगों से बचने के लिए अपनी त्वचा को पहले से ही तैयार करना बेहद जरूरी है स्किन को हाइड्रेट रखना तेल लगाना सनस्क्रीन लगाना और फोटो वह नाखूनों की देखभाल करना होली से पहले बहुत जरूरी है। वरना होली के रंगों से आपके स्क्रीन पर साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

11 March Rashifal: जानें कैसा रहेगा आपका दिन और कौनसी राशि होगी भाग्यशाली!

 

Exit mobile version