राहुल गाँधी ने Adani को अरेस्ट करने की रखी डिमांड ! कहा इतने बड़े स्कैम के लिए मिलनी चाहिए सजा,प्रधानमंत्री के लिए कह दी ये बड़ी बाते

गौतम अडानी के स्कैम वाली खबर के बाद राहुल गाँधी ने ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने कई बड़े बयान दिए है। राहुल गाँधी ने कहा की (नरेंद्र मोदी जी) ने नारा दिया था कि एक हैं तो सेफ है। इंडिया में Adani  जी और मोदी जी एक हैं तो सेफ हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई और बड़े आरोप लगाते हुए कहा की कोई CM 10 -15 करोड़ के आरोप में जेल चला जाता है। और अडानी जी को २००० करोड़ में भीकोई सजा नहीं होती है।

Adani
राहुल गाँधी ने ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने कई बड़े बयान दिए

Adani: क्या है पूरा मामला, जानिए

भारत क जाने मने मशहूर उद्योगपति गौतम Adani  पर धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप लगा है। अमेरिका के निवेशकों ने उनपर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है की उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी। इस कारण शेयर मार्किट में भी काफी हलचल देखने को मिल रही है। आपको ये तो मालूम ही होगा की गौतम Adani  नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते है ,जाहिर है की इतने बड़े आरोप के बाद वो भी सवालो के कटघरे में खड़े होंगे। जबसे ये मामला सामने आया है तब से सियासी माहौल भी गरमा गया है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तो इसी बीच राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी किया और अपना सियासी दाव फेकना चालू किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं। आगे उन्होंने कहा की अडानी ने जाहिर तौर पर 2000 करोड़ रुपये का एक घोटाला किया है और संभवतः कई अन्य घोटाले किए हैं लेकिन वह बेखौफ घूम रहे हैं…हम इसे बार-बार दोहरा रहे हैं…यह इस बात की पुष्टि है कि हम क्या कह रहे हैं, प्रधानमंत्री Adani  को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री Adani  के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

राहुल ने Adani  के लिए क्या कुछ कहा?

राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए एक नारे ” एक है तो सेफ है ” को टारगेट करते हुए कहा की’नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया था कि एक हैं तो सेफ है। इंडिया में Adani  जी और मोदी जी एक हैं तो सेफ है। भारत में Adani  जी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, एक सीएम 10-15 करोड़ के आरोप में जेल चला जाता है लेकिन अडानी जी 2 हजार करोड़ रुपये का स्कैम करते है। इसकी वजह ये है की पीएम उनको प्रोटक्ट करते है।

Adani को तुरंत गिरफ्तार करने की रखी मांग

राहुल गाँधी ने Adani  को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है। साथ ही ये भी कहा की माधुरी बुच कहते जाये। आगे उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी इस व्यक्ति को साफ़ साफ़ बचा रहे है। क्योकि ये बड़े लोग मोदी जी और उनकी पार्टी को सुप्पोर्ट करते है। उन्होंने अमेरिका में क्राइम किया है उन्होंने अरेस्ट करना चाहिए। अगर वो लीगल तरीके से काम कर रहे है तो हमे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर सरकार को थोड़ा भी शक है कोई भी गड़बड़ लग रही है तो जरूर जाँच करे।

Adani के साथ किसका आया नाम?

अंततः आपको ये भी बता दे की, Adani  के साथ कुछ और लोगो पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है जिनमे सबसे पहले उनके भतीजे और Adani  ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर Adani  और कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे विनीत जैन शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादे की विनीत 2020 से 2023 तक कंपनी के सीईओ थे और फिलहाल वह इसके निदेशक मंडल के प्रबंध निदेशक हैं।

India vs Australia Match: जसप्रीत बुमराह की मेजबानी में टीम इंडिया ने तय किए प्लेइंग 11,कल है टेस्ट सीरीज का पहला मैच

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket