
Raid 2 मैं इलियाना डी'क्रूज़ की जगह क्यों बानी वाणी कपूर लीड ? अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी
Raid 2 trailer launch: फाफी समय Raid 2 का इंतज़ार अब ख़तम हुआ, आखिर Raid 2 का अब ट्रेलर आ चूका है। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से बहुत लोगो के मन में यह सवाल था की इलियाना डी क्रूज़ की जगह वाणी कपूर को क्यों कास्ट किया गया है? इसका जवाब खुद अजय देवगन ने दिया है। Raid 2 में वाणी कपूर निभाएंगी अजय देवगन की पत्नी का किरदार। आइये बताते हैं क्यों बदली गयी एक्ट्रेस ?
जानिए पूरी खबर
‘अजय पटनायक ‘ के किरदार में फिर दिखाई देंगे अजय देवगन। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर में वाणी कपूर ने वाणी कपूर का किरदार निभाया।
इस बात पर काफी सवाल भी उठाय जा रहे हैं की, इस बार फ़िल्म की लीड रोले इलियाना की जगह वाणी कपूर को क्यों कास्ट किया गया?
Aapko बता दे ‘Raid 2 के पहले पार्ट में इलियाना ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था। लेकिन इस बार ये भूमिका वाणी कपूर को दे दी गयी है।
अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी
एक रिपोर्टर ने जब वाणी कपूर से इलियाना की जगह लेने को लेकर सवाल किया तो अजय देवगन ने इस बात का जवाब देते हुए कहा , ” हाँ ,ये सही है की किरदार की कास्टिंग बदली गयी है, लेकिन किरदार खुद भी बदल सकता है। अगर आप हॉलीवुड फिम्ल्स को भी देखे, तो वहां भी ऐसा होता। जैसे सीन कॉनरी अब जेम्स बॉन्ड नहीं हैं। असल में ये किरदार अब उसकी कहानी है जिसको दर्शक फॉलो करते है। ”
ट्रेलर लॉन्च इवेंट मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुआ था, जहां अजय देवगन और वाणी कपूर मीडिया से बातचीत के लिए सामने आए थे।
इस बयान से साफ़ है की अजय देवगन फिल्म की कहानी और किरदार की यात्रा को ज़्यादा महत्व देते हैं , बजाय कलाकार के जो उस भूमिका को निभा रहा है।
Raid 2 का दमदार ट्रेलर
Raid 2 के ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार सीन से होती है, जहां अजय देवगन एक आलीशान हवेली के बहार दस्तक देते हैं। ये हवेली किसी और की नहीं बल्कि रितेश देशमुख के किरदार का घर है। ट्रेलर में दिखाया गया है की आयकर अधिकार अमय पटनायक के किरदार में इस बार अजय बाहुबली नेता यानी रितेश देशमुख के घर छापा मारने वाली है । फिल्म की कहानी एक रोमांचक शतरंज के खेल में बदलती हुई नज़र आई। जहां अजय और रितेश के बीच शतरंज की चालें चलने का सिलसिला शुरू होता है । ट्रेलर में ये भी दिखाई दिया है की अजय का किरदार रितेश दुवारा रचा गए चक्रव्यूह में फास्ट नज़र आता है। अपनी ७५वी रेड को अंजाम तक पहुंचने के लिए अजय देवगन सत्ता और ताकत के गलियारों में मौजूद बड़े राजनेताओं से सीधा टकराव लेते हैं।
कब रिलीज़ होगी Raid 2 ?
Raid 2 अब दर्शकों के मनोरंजन के लिए पूरी तरह त्यार है। आने वाले 1 मई 2025 को किया जायगा अजय देवगन की इस मूवी को दुनिया भर के थिएटर्स में रिलीज़।
यह भी पढ़े
Tahira Kashyap Breast Cancer: जिंदगी ने फिर दी चुनौती,ताहिरा कश्यप की कैंसर से दूसरी जंग!
2 thoughts on “Raid 2 मैं इलियाना डी’क्रूज़ की जगह क्यों बानी वाणी कपूर लीड ? अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी!”