Aarambh News

Rajat Dalala and Eisha Singh :रजत दलाल के ‘नौकरानी’ वाले कमेंट पर ईशा सिंह का रिएक्शन, कहा- ‘भाई-बहन में इतना तो चलता है'”

Rajat Dalala and Eisha Singh

हाल ही में बिग बॉस 18 के फेम रजत दलाल ने एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की फेम ईशा सिंह को मेड यानी कि नौकरानी से उनकी तुलना की थी।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Rajat Dalala and Eisha Singh :हाल ही में बिग बॉस 18 के फेम रजत दलाल ने एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की फेम ईशा सिंह को मेड यानी कि नौकरानी से उनकी तुलना की थी। यह सुनने के बाद ईशा सिंह काफी ज्यादा निराशा हुई इस बात पर ईशा सिंह का रिएक्शन सामने आया है।

 Rajat Dalala and Eisha Singh :ईशा सिंह का रिएक्शन आया सामने

ईशा सिंह ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान कहा। वह वायरल वीडियो पॉडकास्ट का प्रोमो है। सिर्फ एक झलक के आधार पर आप उन्हें जज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा यह एक रोस्टेड वीडियो है और रजत भाई के साथ मेरा रिश्ता ऐसा है कि मैं पब्लिकली यह नहीं कहूंगी कि उन्होंने ऐसा किया वैसा किया।

 Rajat Dalala and Eisha Singh :रजत दलाल ने ईशा सिंह को बोला नौकरानी

ईशा सिंह ने कहा कि ‘ मैं एक ऐसी बहन हूं कि अगर मुझे कुछ चीज पसंद नहीं आएगी तो मैं उन्हें रिस्पेक्टफुली उन्हें पर्सनली जाकर वह बताऊंगी। अगर मुझे कोई चीज परेशान करती है तो यह मेरा पर्सनल मामला है तो मैं इसमें उनसे पर्सनली जाकर कहूंगी। अगर मुझे कोई चीज पसंद नहीं है तो वह मुझे बताने का पूरा अधिकार है।

 Rajat Dalala and Eisha Singh :ईशा सिंह ने कहा

वही ईशा सिंह की माने तो उन्होंने कहा कि रजत ने इस एपिसोड के बाद मेरे पास फोन किया था। बताया कि उन्हें एक स्क्रिप्ट दी गई थी जिसे उन्होंने शिफ़ फॉलो किया था। ईशा ने यह भी कहा था कि उन्हें इस बात से गुस्सा आया है लेकिन भाई बहन में इतना तो चलता है।

एलविश यादव के पॉडकास्ट के दौरान रजत ने कहा था ईशा को नौकरानी

बता दे कि यह बात तब हुई थी जब रजत दलाल एलविश यादव की पॉडकास्ट में पहुंचे थे। और इस एपीसोड में उन्हें उनकी को- कंटेंस्टेंट्स को रोस्ट करते हुए दिखाया गया। जब उन्हें एलविश यादव के पॉडकास्ट में ईशा सिंह की तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने कहा । लोग ऐसी लड़की से शादी करते इसलिए की नौकरानी की जरूरत ना पड़े । बर्तन बढ़िया मांज देगी। यह बात रजत दलाल ने एलविश यादव के पॉडकास्ट में कही थी।

IND vs ENG T20:”अभिषेक शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी, युवराज सिंह ने की तारीफ; वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द सीरीज”

Valentine Week 2025: प्यार के इस खास सप्ताह की पूरी जानकारी ।

Exit mobile version