
Ramjilal Suman Statement समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का गुरुवार को बयान आया कि वह राणा सांगा पर अपनी कही गई बात के लिए माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता। दरअसल रामजीलाल सुमन ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके घर पर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला किया गया। उन्होंने इस घटना के बारे में राज्यसभा के सभापति को भी सूचित कर दिया है।
Ramjilal Suman Statement: रामजीलाल सुमन ने वीडियो में क्या कहा
रामजीलाल सुमन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे है “की राणा सांगा एक ‘गद्दार’ था। जिसने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था।” राणा सांगा या संग्राम सिंह प्रथम 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे। सांसद ने गुरुवार को कहा था कि “मैं इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा मुझे अगले जन्म का तो पता नहीं है।” उनके द्वारा ये टिपण्णी तब दी जब आगरा स्तिथ उनके घर पर करनी सेना द्वारा कल हमला किया गया था। जिसके बाद वह राजयसभा के सभापति से मिलें।
Ramjilal Suman Statement: सांसद बोले सच स्वीकारना सीखो
रामजीलाल सुमन ने कहा उन्हें “सच स्वीकार करना सीखना होगा। बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें यह गलतफहमी थी कि बाबर एक लुटेरा है और वह वापस चला जाएगा और हम शासन करेंगे।” रामजीलाल ने कहा ‘यह समझौता हुआ था कि राणा सांगा आगरा पर हमला करेंगे। जब उनका समझौता टूट गया तो फतेहपुर सीकरी में उनका युद्ध हुआ, महाराणा सांगा ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी लेकिन हार गए। यह इतिहास है इसे कौन नकार सकता है?”
Ramjilal Suman Statement: रामजीलाल सुमन के घर पर करनी सी ने किया था हमला
करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अमु ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की इस टिप्पणी से मुगलों को हराने वाले नायक का अपमान किया गया है। उन्होंने रामजीलाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की है। करणी सेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगरा में हरी पर्वत चौराहे के पास स्थित सपा सांसद के आवास में तोड़फोड़ की थी। उनके घर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया था। कुर्सियों और घर की खिड़कियों के शीशे को भी तोड़ दिया और पुलिस के साथ भी हाथापाई करते नजर आए जिस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।
Ramjilal Suman Statement: सपा सांसद ने राज्यसभा के सभापति से की मुलाकात
रामजी लाल सुमन ने यह भी कहा कि हमलावरों का इरादा उनके परिवार को क्षति पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि “मैने राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की है और उन्हें स्थिति के बारे में बताया है। मैंने बताया कि 22 मार्च से पहले सोशल मीडिया जरिये धमकियां दी जा रही थी और कल वे बुलडोजर लेकर मेरे घर ही आ गए। रामजीलाल सुमन ने कहा कि यह जानलेवा हमला था। उन्होंने सभी शीशे तोड़ दिए कॉलोनी में कई कारे नष्ट कर दी। उनका इरादा मेरे परिवार को बर्बाद करना था।
यह भी पढ़े :- IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी