Rana Sanga controversy समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन जिन्होंने राणा सांगा के ऊपर विवादित टिप्पणी की थी उनके आगरा स्थित घर पर आज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया है। समाजवादी पार्टी के संसद के घर करणी सेना के 1000 से अधिक कार्यकर्ता बुलडोजर समेत पहुंचे हैं। और उनके घर पर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची जिसके साथ झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। सांसद के घर के बाहर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने 40 से 50 कुर्सियां तोड़ डाली। मेन गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। और घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों को भी तोड़ दिया।