Reciprocal Tariff: विश्व में सबसे बड़े ट्रेड वॉर का शंखनाद बज चुका है और इस बीच बुधवार को अमेरिका में संसद को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने अपने संबोधन में दो बार भारत का नाम लिया और कहा कि चीन, मैक्सिको और कनाडा के साथ भारत भी अमेरिका पर टैरिफ लगाता है, जो ठीक नहीं है। आधिकारिक रूप से टैरिफ लागू करने की तारीख भी तय हो चुकी है, जो 2 अप्रैल 2025 है। ट्रंप बार-बार रिसिप्रोकल टैरिफ की बात करते हैं जिससे दुनिया में हलचल मच चुकी है। आईए जानते हैं क्या होता है रिसिप्रोकल टैरिफ?