Download Our App

Follow us

रिलायंस-डिज़्नी के मर्जर से ऐडवर्टाइजमेंट मार्केट में होगी 40% हिस्सेदारी, प्लान हो सकते हैं सस्ते

रिलायंस-डिज्नी मर्जर (विलय) के बाद नेटफ्लिक्स और अमेजन दोनों को कड़ी टक्कर मिल सकती है. इस कॉम्पिटिशन से यूजर्स को बड़ा फायदा होगा. उन्हें नई कंपनी सस्ते प्लान दे सकती है, जिसके साथ नेटफ्लिक्स और बाकी कंपनियों को भी अपने प्लान सस्ते करने पड़ सकते हैं.

reliance industries 1594999089 1
नेटफ्लिक्स और अमेजन दोनों को कड़ी टक्कर मिल सकती है

इसके साथ ही अब 120 चैनल और 2 OTT प्लेटफॉर्म्स साथ आ जाएंगे, इसके बाद अब यह देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क वाली कंपनी बन जाएगी. इसके बाद ऐडवर्टाइजमेंट मार्केट में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 40 फीसदी हो जाएगी. इसे कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मंजूरी दे दी है.

हॉटस्टार के 80 और Viacom18 के 40 चैनल एक साथ

अब डिज़्नी हॉटस्टार के 80 चैनल और रिलायंस वायाकॉम18 (Viacom18) के 40 चैनल एक साथ जुड़ जाएंगे, जो मिलाकर 120 चैनल होंगे. हालांकि कुछ चैनल बंद भी करने की बात कही जा रही है. इनका दो OTT ऐप डिज़्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा हैं. इस मर्जर के बाद दावा है कि नई कंपनी 2 लाख घंटे का डिजिटल कंटेंट दर्शकों को उपलब्ध कराएगी.

वायाकॉम 18 के पास BCCI मैनेज्ड क्रिकेट मैचों का राइट्स भी ले रखा है. डिज्नी स्टार के पास 2027 तक IPL मैच दिखाने के राइट हैं. जबकि रिलायंस के OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर IPL क्रिकेट मैच दिखाने के राइट हैं.

गौरतलब है कि इस डील में रिलायंस के न्यूज चैनलों को शामिल नहीं किया जाएग, क्योंकि वे नेटवर्क 18 ग्रुप में आते हैं. इस नये जॉइंट वेंचर को 30,000 से अधिक डिज्नी कंटेंट एसेट के लाइसेंस के साथ भारत में डिज्नी फिल्मों और प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूशन के एक्सक्लूसिव राइट भी दिए जाएंगे.

क्यों हो रहा है रिलायंस-डिज्नी का मर्जर

वॉल्ट डिज्नी के CEO बॉब ईगर ने बीते दिनों कहा था- मार्केट में काफी कॉम्पिटिशन है, इसलिए मर्जर से एक बड़ी कंपनी बनेगी जिससे उसे बाजार में टॉप पर बने रहने में मदद मिलेगी। नई कंपनी के पास सबसे बड़ा OTT कस्टमर बेस होगा। डिज्नी हॉटस्टर के करीब 3.6 करोड़ और रिलायंस के 1.5 करोड़ पेइंग सब्सक्राइबर्स है। यानी, कुल 5.1 करोड़ सबस्क्राइबर्स।

रिलायंस के साथ पार्टनरशिप से डिज्नी को बिजनेस बढ़ाने और रिस्क कम करने का मौका मिलेगा। वहीं इससे मुकेश अंबानी को 28 अरब डॉलर यानी, करीब 2.3 लाख करोड़ रुपए के एंटरटेनमेंट सेक्टर पर मजबूत पकड़ मिल जाएगी। नई कंपनी सोनी और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों को टक्कर दे सकेगी।

अब बाजार में टॉप पर बने रहने में मदद मिलेगी

वॉल्ट डिज़्नी के सीईओ बॉब ईगर ने हाल ही में कहा था कि मार्केट में बड़ा कॉम्पिटिशन है. इस मर्जर बाजार में टॉप पर बने रह पाएंगे क्योंकि हमारा कस्टमर बेस सबसे बड़ा हो जाएगा. डिज़्नी हॉटस्टार के जहां 3.6 करोड़ कस्मटर होंगे तो वहीं रिलायंस के 1.5 करोड़. ये सभी पेइंग हैं. यानि कि अब कुल इनके 5.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो जाएंगे.

दोनों के इस पार्टनरशिप से बिजनेस के लिहाज से बड़ा फायदा होगा. रिलायंस को लगभग 28 अरब डॉलर यानी, करीब 2.3 लाख करोड़ का फायदा होगा. यह अब नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसी कंपनियों को टक्कर दे सकेगी.

ये डील 8.5 बिलियन डॉलर की है

ये डील 8.5 बिलियन डॉलर (करीब 71 हजार करोड़ रुपए) की है। विलय के बाद बनी कंपनी में रिलायंस की 63.16% और डिज्नी की 36.84% हिस्सेदारी होगी। नीता अंबानी इसकी चेयरपर्सन होंगी।

इस डील के 6 महीने के भीतर क्लोज होने की उम्मीद है

इस डील के 6 महीने के भीतर क्लोज होने की उम्मीद है। डील कम्प्लीट करने के लिए इसे इंडियन कंपनीज ट्रिब्यूनल की मंजूरी की भी जरूरत होगी। CCI में विलय के पूर्व प्रमुख के.के शर्मा ने कहा है कि अगर यह डील पूरी हो जाती है, तो यह “ब्रॉडकास्टिंग मार्केट में बिग फिश” होगी जिसका “क्रिकेट ऐडवर्टाइजमेंट रेवेन्यू पर एकाधिकार” होगा।

 

यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का इतिहास और महत्व, क्यों मनाते हैं ये त्योहार

RELATED LATEST NEWS