
आरपीएफ यानी (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) भर्ती की लिखित RPF Constable Exam में ब्लूटूथ से चीटिंग करने और करवाने का मामला सामने आया है। इस दौरान चीटिंग करवाने वाले गुट का नोएडा पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश किया और परीक्षा केंद्र इंचार्ज ने अभ्यर्थी सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। दरअसल मेज के नीचे एक इलेक्ट्रिक डिवाइस लगाकर यह नकल की जा रही थी। जिसमें सहयोग करने वाले आरोपियों और अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर दिया गया है।
RPF Constable Exam 4 लाख रुपए में सौदा हुआ
ब्लूटूथ के द्वारा कराई जा रही इस नकल की प्रक्रिया में अभ्यर्थी और उसकी मदद करने वाली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ पता चला की नकल करने के लिए चार लाख रुपए में सौदा हुआ था। जिसके ₹50000 पहले ही एडवांस में दे दिए गए थे। परीक्षा केंद्र इंचार्ज ने अभ्यर्थी सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
RPF Constable Exam परीक्षा निरीक्षक कब हुआ था शक
नोएडा सेक्टर 62 में आईऑन डिजिटल जोन में रेलवे की ओर से पुलिस फोर्स में कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए 2 मार्च से 18 मार्च के बीच लिखित परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। 7 मार्च को भी केंद्र पर परीक्षा हो रही थी। इस दौरान केंद्र इंचार्ज भवनेश पचौरी ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर के गांव तुल्हेड़ी निवासी आजाद परीक्षा दे रहा था। इस दौरान परीक्षा कक्ष निरीक्षक छत्रपाल को शक हुआ की आजाद नाम का अभ्यर्थी किसी व्यक्ति से बात कर रहा है।
उसके आसपास बैठे सभी अभ्यर्थी शांति से परीक्षा दे रहे थे। जब संदेह होने की जांच पड़ताल की गई तो आजाद के कान में एक ब्लूटूथ डिवाइस लगी मिली। उसकी मेज के नीचे एक इलेक्ट्रिक डिवाइस भी बरामद की गई। इसकी सहायता से वह किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत कर रहा था और परीक्षा में आए प्रश्न को हल कर रहा था। सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की गई।
RPF Constable Exam रची रचाई साजिश
आरोपी अभ्यर्थी आजाद ने पुलिस को बताया कि उसके भाई असलम से मेरठ के मवाना की एक निवासी राहुल और मुजफ्फरपुर के निवासी पंकज ने लिखित परीक्षा में पास करने का दावा किया था। जिसके लिए उन्होंने चार लाख रुपए की मांग की थी। भाई को पास करने के लिए पहले ही ₹50000 एडवांस में असलम ने दे दिए। शुक्रवार को जब परीक्षा केंद्र पर आजाद पहुंचा तो उसे यह जानकारी दी गयी की सातवें मंजिल के वॉशरूम में ब्लूटूथ और इलेक्ट्रिक डिवाइस ब्रिक्स कंपनी के कर्मचारी अर्जुन डागर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
आजाद सेंटर पर पहुंचा और वाशरूम से दोनों इलेक्ट्रिक डिवाइस लेकर परीक्षा देने के लिए कक्षा में बैठ गया। परीक्षा के दौरान प्रश्नों के जवाब देने वाले के संबंध में आजाद से जब पूछा गया तो वह उसका नाम नहीं बता पाया। परीक्षार्थी और कंपनी के कर्मचारी अर्जुन डांगर को पड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है।
RPF Constable Exam अन्य आरोपी फरार
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने कहा कि दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की टीम अब आजाद के भाई असलम, राहुल पंकज और सुमित की तलाश में जुटी हुई है। दो टीमें चारों आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है। पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों के पकड़े जाने के बाद से सभी अन्य आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया है और फरार है। लेकिन जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
RPF Constable Exam परीक्षा केंद्रों पर जांच तेज
आरपीएफ कांस्टेबल पद की लिखित परीक्षा में इस तरह की नकल की घटना सामने आने के बाद केंद्र के अधिकारी और भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। इसके बाद से सेंटर पर परीक्षा देने के लिए आने वाली परीक्षार्थियों की चेकिंग और गहनता से की जा रही है। केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षकों को बेहद सतर्क रहने का आदेश दिया गया हैं। केंद्र पर टीम परीक्षा के दौरान लगातार चेकिंग भी कर रही है। अब अधिकारियो ने दवा किया है की किसी भी अवस्था में नकल नहीं होगी।
Fitness related incident: फिटनेस का जुनून बना जानलेवा: केरल में 18 साल की लड़की की मौत!