
Salman Khan statement ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों पर चुप्पी तोड़ी और कहां की सब अल्लाह और भगवान पर है। सलमान खान ने कहा उनकी जितनी उम्र लिखी है वह उतना ही जिएंगे। लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। सब बातों के बीच अभिनेता ने आगे अपनी डेली रूटीन भी शेयर किया।
Salman Khan statement: सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा था लॉरेंस बिश्नोई
सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लम्बे समय से जान से मारने की धमकियां दे रहा था। साल 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेश के दौरान पहली बार कहा था कि वह एक्टर को जान से मार देगा। उसके बाद एक्टर को धमकी देने का सिलसिला जारी रहा। पिछले साल एक्टर के घर पर फायरिंग तक करवाई गई।
1998 में काला हिरण शिकार के मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे ही पड़ी हुई है। इसलिए सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया। फिर लोगों में डर का माहौल तब और बढ़ गया जब भाई जान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की सरे आम गोली मार के हत्या कर दी गई। सलमान खान की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा टाइट कर दिया गया। उन्होंने सिक्योरिटी के बीच ही फिल्म “सिकंदर” की शूटिंग की। ऐसे में अब “सिकंदर” के रिलीज से पहले एक्टर ने इन धमकियों पर बात कही। उन्होंने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहीं यह सब बातें।
Salman Khan statement: लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर सलमान खान ने कहा
बता दे की बीते दिनों ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में रखा गया था। जिसमें फिल्म की पूरी टीम और रश्मिका मंदाना भी पहुंची थी। इस दौरान बातचीत में सलमान खान ने बिश्नोई गैंग से मिली रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ी इस इवेंट में एक्टर से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों से डर लगता है? सलमान खान ने इस सवाल के जवाब में कहा कि भगवान और अल्लाह सब बराबर है, जितनी उम्र लिखी है उतनी लिखी है बस यही है। सलमान खान आगे सिक्योरिटी को लेकर बताते हैं कि कभी-कभी इतने लोग को साथ लेकर चलना पड़ता है की बड़ी समस्या हो जाती है।
Salman Khan statement: सुरक्षा को लेकर सलमान खान ने कहा
बता दे कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद ए प्लस सिक्योरिटी मिला। इसे लेकर एक्टर ने कहा कि जब वह प्रेस के साथ होते हैं तो उन्हें चिंता नहीं होती लेकिन प्रेस के बिना होती है। सलमान बताते हैं कि अभी घर से शूट और शूट से घर चल रहा है इसके अलावा कुछ भी नहीं।
यह भी पढ़ें :- IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी